*अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार*
*👉1700 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपये की एवं मोबाईल तथा कार जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.),वं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी के मार्ग दर्शन में थाना खमरिया की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी को 1700 पाव शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी खमरिया श्री सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि दिनाक 30-03-24 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले रंग की मारूती 800 कार क्रमाक एमपी 20 वाई डी 1716 में कुण्डम की ओर से अवेध रूप से शराब जबलपुर की ओर लेकर आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार कुण्डम रोड पर दबिश दी गई जहंा कुछ देर बाद उक्त कार कुण्डम तरफ से आते दिखी जिसे रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजेन्द्र श्रीवास उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम तिघरा खमरिया बताया, उक्त कार की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर पीछे डिक्की, बीच वाली सीट एवं कण्डक्टर सीट पर 34 पेटी में 1700 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपये की रखी मिली,। शराब के संबंध में पूछताछ पर राजेन्द्र श्रीवास ने बताया कि बिट्टू यादव पिता वंशी यादव निवासी एमटी के पीछे आमाखोह ने अपने मोबाइल से फोन कर उसे बुलाया एवं पड़रिया के जंगल में अपनी किआ कार क्रमांक एमपी 20 – 7441 से शराब की पेटी निकालकर उसकी कार क्रमांक एमपी 20 वाईडी 1716 में रखते हुये रास्ते भर उसकी कार के आगे आगे अपनी किया कार से चल रहा था । बिट्टू यादव की तशाल की गई जो नहीं मिला आरोपी राजेन्द्र श्रीवास के कब्जे से कुल 1700 पाव देशी शराब, रेडमी कम्पनी का मोबाइल एवं कार क्रमांक एमपी 20 वाई डी 1716 जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बिट्टू यादव की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पकडने में सहायक उप निरीक्षक विनोद , गोवर्धन ठाकुर, आरक्षक लतीश, शिवप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।