अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार ,
342 पाव देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा व एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना कटंगी टीम द्वारा 1 आरोपी को 342 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 17-8-25 को चौकी बेलखाडू में मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की बिना नम्बर की मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर में 2 युवक सफेद बोरियों शराब लेकर सरांेद तरफ से शराब ला रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान सिमरिया निमार्णाधीन रिंग रोड़ की पुलिया के पास दबिश दी गई तभी बेलखाडू तरफ से मुखबिर की बतायी हुयी मोटर सायकल में बताये हुलिये के 2 युवक मोटर सायकल के उपर बीच में 2 बोरी रखे हुये आते दिखे जो पुलिस को देखकर तेजी से सरोंद तरफ भागने लगे पीछा कर जिन्हें ग्राम सिमरिया मनकवारा निर्माणाधीन रिंग रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया, दोनो युवकों के बीच मे मोटर सायकल में 2 बोरी रखीं हुयी थीं दोनों से नाम पता पूछने पर अपने नाम प्रेम उर्फ सतीष भूमिया उम्र 19 वर्ष निवासी शिव मंदिर सरकारी स्कूल के पास रांझी एवं नवीन झारिया उम्र 23 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला रांझी बताये जिनके कब्जे में रखीं दोनों बोरियों को चैक करने पर 342 पाव देशी शराब कीमती लगभग 31 हजार रूपये की रखी मिली। आरोपियों के कब्जे से 342 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहां से एवं किससे प्राप्त की गई के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा मोटर सायकल से अवैध शराब परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में चौकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक गेंदालाल विश्वकर्मा, आरक्षक रूपेश, गगन राय, अखण्ड प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।