*अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्तार, 01 हजार पाव देशी शराब एवं बुलेरो वाहन जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर पुलिस द्वारा 4 आरोपियों कोे बुलोरो कार में एक हजार पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि क्रिस्टल होटल के पास वाली गली में एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 36 सी 3101 में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे बेचने के लिये कुछ लोग आने वाले हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान क्रिस्टल होटल के पास वाली गली नर्मदा रोड, गोरखपुर में दबिश दी गई जहां थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की बोलरो आती दिखी जिसे घेराबंदी कर देखा बोलेरो में 4 व्यक्ति बैठे हुये थे, बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर पिछले हिस्से की डिक्की में खाकी रंग के कुल 20 कार्टून में एक हजार पाव रखे मिले, वाहन में बैठे लोगों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम उमेश राय उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दरगोंवा थाना बड़ा मलहेरा जिला छतरपुर, मयंक केारी उम्र 24 वर्ष निवासी पिसनहारी की मढ़िया कोरी मोहल्ला गढ़ा, आनंद राय उम्र 32 वर्ष निवासी आजादगंज रोड वायपास रोड़ कोतवाली जिला निमाड़ी, जीवन शिवहरे उम्र्र 48 वर्ष निवासी दयालबाग आगरा सौफुटा रोड न्यू आगरा उत्तर प्रदेश बताये, आरोपियों के कब्जे से एक हजार पाव देशी शराब कीमती लगभग 70 हजार रूपये एवं बुलोरो कार क्रमांक एमपी 36 सी 3101 कीमती लगभग 5 लाख रूपये की जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की, कहां लेकर के जा रहे थे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों से शराब जप्त करने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अनसोलिया, आरक्षक रोहित, अनूप, सुजीत त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।