*अवैध हथियार सहित 2 युवक पकडे़ गये, 3 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा 2 चाकू जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/ उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर तथा पनागर की टीम द्वारा 2 आरोपी को 3 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा 2 चाकू सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना संजीवनी नगर में दिनंाक 7-2-25 को क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमन दाहिया निवासी परसवाड़ा धनवंतरीनगर का अपने कब्जे में अवैघ हथियार पिस्टल एवं चाकू रखकर किसी विक्रय करने की फिराक में कछपुरा ब्रिज के नीचे ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये कछपुरा ब्रिज के नीचे मुखबिर के बताये हुलिये के लड़के केा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम अमन दाहिया उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम परसवाड़ा संजीवनीनगर बताया जो तलाशी लेने पर थैले में देशी 2 पिस्टल, 2 कारतूस 2 चाकू, रखे मिला, उक्त हथियार के संबंध में पूुछताछ करने पर रामराजा दुबे निवासी पन्ना पवई से 25 हजार रूपये में खरीदना बताते हुये रामराजा दुबे पहले भी हथियार बेचने के अपराध में पकडा जा चुका है बताया है । आरोपी अमन दाहिया के कब्जे से उक्त अवैध हथियार जप्त करते दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27, 29 ए, 29 बी आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी रामराजा दुबे की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बी.डी. द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक श्रीकांत मिश्रा प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, आरक्षक नरेन्द्र परते, आरक्षक आकाश पाण्डे, योगेश चन्द्रौल तथा थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रंाच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजश्ेा मिश्रा, त्रिलोक पारधी, की सराहनीय भूमिका रही।
इसी प्रकार थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर ने बताया कि दिनंाक 7-2-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि आजाद वार्ड पनागर में आजाद वार्ड पनागर का रहने वाला अंश उर्फ डेनी पटैल काले रंग का जैकेट तथा नीला लोवर पहने हाथ में एक पिस्टल लिये घूम रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां आम रोड़ पर मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दाहिने हाथ में पिस्टल लिये घूमता दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अंश उर्फ डेनी पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर बताया, पिस्टल की मैगजीन चैक करने पर खाली मिली आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल जप्त करते हुये धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को पिस्टल सहित रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक एस एन दुबे , सहायक उप निरीक्षक बिनोद पटैल, मिथलेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राममिलन, आरक्षक द्वारिका, की सराहनीय भूमिका रही।