*कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 47 पाव अंग्रेजी एवं 1243 पाव देशी शराब कीमती लगभग 01 लाख रुपए की कार सहित जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य ने बताया कि दिनंाक 3-9-24 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की महिन्द्रा कम्पनी की वेरिटो कार जिसके पीछे नम्बर प्लेट पर एमपी 20 सीडी 5263 लिखा है आगे नम्बर नहीं लिखा है में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पौड़ी मझगवां तरफ अवैध शराब की सप्लाई करने ग्राम उड़ना करहैया के रास्ते से होकर कार चालक आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम करहैया उड़ना हनुमान मंदिर के पास दबिश दी गयी काले रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 5263 का चालक पुलिस केा देखकर कार को रास्ते मे छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों से होते हुये भागने मे सफल हो गया, महिन्द्रा कम्पनी की वेरिटो कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 5263 की तलाशी लेने पर कार में सामने की सीट के पैरदान के पास अंग्रेजी शराब एमडी रम के 47 पाव एक कार्टून में रखे तथा कार की डिक्की में 243 पाव एवं 20 नग कार्टून में 1000 पाव देशी शराब रखी मिली। कार मे रखी 47 पाव अंग्रेजी एवं 1243 पाव देशी शराब कार सहित जप्त करते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार कार चालक की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक अरविन्द सिंह, कौशल किशोर समाधिया, जितेन्द्र दुबे, आरक्षक रविकांत, दिनेश मीणा, धनंजय की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content