क्राइम ब्रांच एवं थाना चरगवां पुलिस की संयुक्त कार्रवाईआई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए 3 सटोरिए गिरफ्तार, 6 मोबाइल, 1 कैलकुलेटर, सट्टा पट्टी एवं नगदी 22,050 रुपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमती सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना चरगवां की संयुक्त टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लिखते हुए सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि दिनांक 7-4-25 की रात्रि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कलार पिपरिया में जितेन्द्र राय जमुनिया वाले के खेत में बने फार्म हाउस के आंगन में रानू राय अपने साथियों के साथ मोबाइल से आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए मुंबई इंडियंस एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम की हार-जीत पर लोगों को सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।

सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना चरगवां की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। ग्राम कलार पिपरिया स्थित जितेन्द्र राय के फार्म हाउस के आंगन में तीन व्यक्ति मोबाइल का उपयोग करते हुए मुंबई इंडियंस एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत पर रुपये-पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहे थे। उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे।

घेराबंदी कर पकड़े गए तीनों ने नाम पूछने पर अपने नाम क्रमशः

1. देवेंद्र उर्फ रानू राय उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम ललपुर थाना तिलवारा

2. जितेन्द्र उर्फ जित्तू राय उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम जमुनिया

3. संजय उर्फ संजू बर्मन उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरा बताए।

रानू राय के मोबाइल पर “Cricket Line Guru” ऐप एवं “Zoom Workplace” में यूजरनेम sairams के ज़ूम मीटिंग के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच (आरसीबी बनाम एमआई) में खिलाड़ियों को जोड़कर तथा फोन के माध्यम से सट्टे का दांव कागज़ में लिखकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हुए पाए गए।

पूछताछ में सभी ने ऑनलाइन हार-जीत का सट्टा सामूहिक रूप से खिलाना स्वीकार किया। आरोपी रानू राय ने बताया कि वह दीपक नाम के व्यक्ति के कहने पर गांव-देहात के खिलाड़ियों को जोड़कर आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाता है तथा प्रतिदिन की सट्टे की कमाई का 20% दीपक को देता है।

आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू राय एवं संजय बर्मन ने पूछताछ पर बताया कि रानू राय के कहने पर सट्टे के लिए खिलाड़ी तलाशते थे, जिसके बदले प्रतिदिन 500-500 रुपये रानू राय देता था।

तीनों आरोपियों के कब्जे से:

1 रियलमी

1 रेडमी

2 नोकिया कम्पनी के कीपैड मोबाइल

वीवो कम्पनी के 2 मोबाइल

कुल 6 नग मोबाइल

1 कैलकुलेटर

एक सट्टा पट्टी

नगदी 22,050 रुपये

जप्त करते हुए दीपक निवासी जबलपुर द्वारा दो टीमों के बीच हार-जीत को लेकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाना पाए जाने पर चारों सटोरियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई करते हुए दीपक की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका –
क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन यादव, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मातरे, विनय सिंह, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारथी, थाना चरगवां के उप निरीक्षक प्रकाश सिंह पटैल, आरक्षक सीताराम, सुधीर, सोनू कुमार तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल एवं आरक्षक राजा की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content