*क्राइम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 29 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा वं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 29 बॉटल अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण धुर्वे ने बताया कि क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शिवनगर में राहुल उर्फ शानू सेन, तिवारी के मकान के सामने आंगन में बेचने हेतु अवैध रूप से शराब लाकर रखा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम राहुल सेन उर्फ शानू सेन उम्र 31 वर्ष निवासी अंडर ब्रिज के पास मदनमहल बताया जो 03 कार्टूनों में क्रमशः मैजिक मोमेनल 2 बाटल, 8 पीएम की 3 बाटल, मेकडाबल की 6 बाटल एवं दूसरे कार्टून में सिगनेचर की 3 बाटल एवं एक कार्टून में 12 बाटल बैगपाईपर शराब रखे मिला, आरोपी राहुल सेन के कब्जे से 29 बाटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 14 हजार 500 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में जप्त करने में उप निरीक्षक के एन राय, क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, सादिक अली, राकेश बहादुर, की सराहनीय भूमिका रही।