*क्राइम ब्रांच एवं लॉर्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, फायर आर्म्स कमर में खोंसकर घूमते हुए युवक पकड़ा गया, 2 कट्टा, 2 कारतूस जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों तथा आदतन गुंडा बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 1 आरोपी को 2 कट्टा एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि दिनंाक 10-4-24 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जीरो डिग्री के पास एक लडके गुलाबी टीशर्ट एवं जींस पहने हुये कोई अपराध करने की नीयत से फायर आर्म्स खोंसकर घूम रहा है। सूचना पर तत्काल थाना लार्डगंज एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जीरो डिग्री मे ंदबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक पुरी गोस्वामी उर्फ गुल्ली उम्र 21 वर्ष निवासी मंगल भवन के पास आईटीआई माढोताल बताया जो तलाशी लेने पर पैंट की कमर में 2 कट्टा खोंसे मिला चैक करने पर दोनो कट्टे में 1-1 कारतूस लोड होना पाये गये आरोपी के कब्जे से देशी 2 कटृटा एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अभिषेक पुरी गोस्वामी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध मारपीट, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट के 7 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।*

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी यादव कलोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी क्राईम बा्रंच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह,, नीरज तिवारी, राकेश बहादुर, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित , सुतेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content