*क्राइम ब्रांच थाना संजीवनी नगर एवं भेड़ाघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार*

*👉17 किलो गांजा कीमती लगभग 3 लाख 40 हजार रूपये एवं मोबाईल तथा एक्सिस एवं मोटर सायकिल तथा नगद 1 लाख 40 हजार रूपये जप्त*

*👉 विगत 07 दिनों में गांजा, स्मैक एवं नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 26 आरोपी गिरफ्तार*

*👉 पकडे गये आरोपियों से 61 किलो 254 ग्राम गांजा, कीमती सवा 12 लाख रूपये का एवं 26 ग्राम स्मैक, 65 नशीले इंजैक्शन जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे ,नगर पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर, तथा थाना भेडाघाट, की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 3 आरोपी को गिरफ्तार कर 17 किलो गांजा जप्त किया गया है।

दिनंाक 19-11-24 की रात्रि थाना संजीवनी नगर पुलिस एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा अंधमुख वायपास नगर निगम शुलभ काम्पलेक्श के पास चैकिंग की जा रही थी उसी समय एक स्कूटी पर 2 व्यक्ति बैठे मिले जिन्हें स्कूटी मे नम्बर नहीं होने के संबंध में पूछते हुये चालानी कार्यवाही कराने कहा गया जो दोनो व्यक्ति चालानी कार्यवाही में आनाकानी करने लगे एवं जल्द वहां से निकलने की फिराक में थे, दोनों का आचरण संदिग्ध लगने से स्कूटी मे सवार दोनेा व्यक्ति से स्क्ूटी में सामने दिख रही सफेद रंग की बोरी के संबंध में तथा स्कूटी में पीछे बैठे व्यक्ति के पीठ पर टंगे काले बैग मे क्या है पूछने पर संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया । नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम शरद अवधवाल उम्र 59 वर्ष निवासी नैनपुर जिला मंडला पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 12 वर्तमान पता परसावाड़ा थाना संजीवनीनगर तथा पीछे बैठे ने अजीत मरकाम उम्र 26 वर्ष निवासी धनवंतरीनगर पानी की टंकी के पास स्थाई पता बीजाडांडी थाना के सामने जिला मण्डला बताया। स्कूटी की तलाशी लेने पर सामने रखी सफेद बोरी को खोलने पर क्रीम कलर के पेकेट रखे मिल जिन पैकिटो में गांजा होना बताया स्कूटी की डिक्की को चैक करने पर हेलमेट एवं गाड़ी पोछने का कपड़ा तथा एक पन्नी में न्यूजपेपर में कुछ रूपये रखे थे, रूपयों के सम्बंध में पूछताछ करने पर 1 लाख 40 हजार रूपये होना बताते हुये बाबू भाई रांझी वाले के द्वारा गांजा खरीदने के लिये उक्त रूप्ये एडवांस दिया जाना बताया संदेही अजीत मरकाम द्वारा टांगे हुये पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 5 पेकेट टेप से लिपटे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर सफेद पन्नी के अंदर गांजा रखा मिला।

स्कूटी में मिले रूपये गिनने पर 1 लाख 40 हजार रूपये होना पाये गये। स्कूटी में मिली सफेद बोरी को खोलकर चैक करने पर 10 पेकेट टेप से लिपटे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर सफेद पन्नी के अंदर गांजा रखा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर बोरी मेें मिले 10 पैकिटों में तथा पिट्ठू बैगे मे मिले 5 पैकिंटो में कुल लगभग 15 किलो गांजा होना पाया गया। दोनों आरोपियेां के कब्जे से लगभग 15 किलो गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये का एवं नगद 1 लाख 40 हजार रूपये तथा बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति अंजली उदेनिया, सहायक उप निरीक्षक अनिल परिहार सहायक उप निरीक्षक भद्दू लाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, आरक्षक मोहन सनोडिया, अनुज सेंगर, रजनीश यादव तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बधेल, सत्यसेन, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी भेड़ाधाट श्रीमति पूर्वा चौरसिया ने बताया कि दिनंाक 19-11-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली बिलखरवा निवासी रितिक पटैल मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन व्ही 4518 में एक हरे काले कलर के थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे बेचने के लिये सरस्वती घाट हरे कृष्ण आश्रम के पास खड़ा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से हरे कृष्ण आश्रम सरस्वती घाट के पास दबिश दी जहां एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन व्ही 4518 को स्टार्ट कर हरे कृष्ण आश्रम से बेनगंगा पुल पार कर नगर पंचायत नाका के पास पहॅुचा जिसे मोटर सायकल सहित रोका जो हरे रंग काले रंग का थैला टांगे हुये था जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रितिक पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिलखरवा सरकारी स्कूल के पास भेड़ाघाट बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन व्ही 4518 के हेंडल में टंगे हरे काले रंग के थैले कें अंदर अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, तौल करने पर 2 किलो गंाजा होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से 2 किलो गांजा कीमती लगभग 40 हजार रूपये का एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 5 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती लगभग 50 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सउनि तेजराम ंिसह चौधरी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, सत्यसेन एवं आरक्षक रामकुमार कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।*

*💮उल्लेखनीय है कि विगत 07 दिनों में गांजा, स्मैक एवं नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 26 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से 61 किलो 254 ग्राम गांजा, कीमती सवा 12 लाख रूपये का एवं 26 ग्राम स्मैक, 65 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।*

keyboard_arrow_up
Skip to content