*क्राईम ब्रांच एंव लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खेलते सटोरिया गिरफ्तार*
*2 नग मोबाइल तथा 8 हजार 100 रूपये जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध श्रीमती सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रितेश कुमार शिव तथा नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना क्राईम ब्रांच एंव लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ते हुये 2 मोबाइल एवं 8 हजार 100 रूपये जप्त किये गये।
थाना प्रभारी लार्डगंज श्री नवल सिंह आर्य ने बताया कि दिनांक 8-4-25 की रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अग्रवाल टेªडिंग कम्पनी के सामने बल्देवबाग चौक के पास मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट टीम में हार जीत का पैसों का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अग्रवाल टेªडिंग कम्पनी के सामने बल्देवबाग चौक के पास मोबाइल देखते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पूछने पर अपना नाम शैलेष कोष्टा उम्र 34 वर्ष निवासी छोटा फुहारा थाना गोहलपुर बताया जो आईपीएल क्रिकेट मैच पंजाब वर्सेस दिल्ली के मैच की हारजीत पर रूपयों का दाव लगा रहा था जिसके वीवो कम्पनी के मोबाइल मेंag.kfcexch.in बेवसाईट पर arad25 आईडी है, आरोपी शैलेष कोष्टा के कब्जे से वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं आईफोन एप्पल कम्पनी का तथा नगद 8 हजार 100 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका* – सटोरिये केा मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मेच देखकर मैच की हारजीत का दाव लगाते हुये रगंे हाथ पकड़ने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक आशुतोष भारती, सैनिक सौरभ शुक्ला एवं अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, रितेश शुक्ला, आरक्षक रंजीत कुमार, प्रमोद सोनी, पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।