*क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर पुलिस की कार्यवाही*
*मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त शातिर बदमाश रचित जाट एवं एक युवती गिरफ्तार*
*8 किलो 718 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 75 हजार रूपये का जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम द्वारा 8 किलो 718 गांजे के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि आज दिनांक 18-4-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कंजर मोहल्ला बेलबाग निवासी रचित जाट जो नीले रंगे ही जींस व टीशर्ट पहने हैं, तथा 1 युवती काला पैंट एवं हल्के हरे रंग की टीशर्ट पहने हुये नीले रंग का दुपट्टा बाधे हुये चांदमारी में सिद्धेश्वर कुण्ड मंदिर के पास खडे है। दोनों अपने पास 1-1 बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये ग्राहक के इंतजार में है।
सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा चांदमारी टेस्टिंग रोड सिद्धेश्वर कुण्ड मंदिर के पास दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के युवक युवती दिखे जो पुलिस को आता देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर अपने नाम रचित जाट उम्र 29 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला बेलबाग एवं पल्लवी झारिया उम्र 22 वर्ष निवासी चौसठ जोगनी मंदिर के पास पंचवटी भेडाघाट बतायी, दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर रचित जाट के बैग में 5 पैकिट एवं पल्लवी के लिये हुये बैग में 4 पैकिट ब्राउन कलर के टेप से लिपटे हुये मिले जिन्हें चैक करने पर दोनों में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिन्हें तौल करने पर कुल 8 किलो 718 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 75 होना पाया गया । आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी रचित जाट अपराध प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध पूर्व से एन.डी.पी.एस. एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट, आदेश का उल्लंघन करने आदि के 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, रूस्तमअली, अखिलेश पाण्डे, आरक्षक गोविंद राय, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अरविंद सिंह, तथा थाना घमापुर के उप निरीक्षक सुनील तंतुवाय उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, राकेश पाण्डे, आरक्षक हरिमोहन धाकड़, की सराहनीय भूमिका रही।