क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त कार्यवाही
आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 7 हजार 300 रूपये, 6 मोबाईल, 1 एल.ई.डी. टीव्ही, केलकुलेटर, जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ेाताल श्री बीएस गोठरिया, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/डीएसपी क्राईम श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल की टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 3 सटोरिये को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना माढोताल में दिनांक 13-4-25 को रात्रि में क्राईम ब्रांच केा मुखबिर से सूचना मिली कि रायना इन होटल में कुछ लोग किराये का कमरा लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच में मुम्बई इंडियन एवं दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे है मैच में आनलाईन आईडी लेकर इलेक्ट्रानिक उपकरण के जरिये क्रिकेट के स्कोर, टीम की हार जीत, रन, पर रूपये पैसे का दाव लगाकर जीत हार का फैसला कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये रायना इन होटल के मैनेजर के सहयोग से होटल के कमरा नम्बर 106 केा खुलवाया कमरे के अंदर तीन व्यक्ति टीव्ही पर मुम्बई इंडियन एवं दिल्ली केपिटल के बीच चल रहे मैच में आईपीएल की सट्टा आईडी से फोन पर ग्राहकों से क्रिकेट के स्कोर पर टीम की हारजीत, रन , बाल पर रूपये का दाव लगवा रहे थे पूछताछ पर तीनों ने अपने नाम विशाल सराफ उम्र 43 वर्ष निवासी त्रिपाठी बिल्डिंग मस्ताना चौक रांझी, वीरू दुबे उम्र 33 वर्ष निवासी शारदा नगर रांझी , अंकित मेहरा उम्र 31 वर्ष निवासी रक्षा कालोनी रांझी बताये मुख्य आरोपी विशाल सराफ allpaanellexch.com बेवसाईट पर demo1515 आईडी ] shiv19 आईडी से लाईन लेकर ग्राहकों से मोबाइल के जरिये दाव लगवा रहा था जिसने पूछताछ पर लगे हुये दाव अपने संगठित गिरोह के अन्य आरोपी अनमोल उर्फ वीसू पटारिया और दिलीप खत्री निवासी भवरताल गार्डन के पास ओमती को पलटाना एवं हार जीत का हिसाब सोमवार के दिन किया जाना बताया, आरोपी विशाल सराफ, वीरू दुबे, अंकित मेहरा के कब्जे से 1 ओप्पो, 1 इंटेल, 1 जियो भारत, 1 रेडमी , 1 वीवो , 1 आईफोन कम्पनी का मोबाइल तथा होटल के कमरे में होटल मालिक के द्वारा लगाया गया टेलीवीजन सेट वन प्लस कम्पनी का, सेटअप बाक्स, केलकुलेटर, पेन, कमरे के बिस्तर पर बड़ी हिसाब किताब की 9 पर्चियां नगदी 7 हजार 300 रूपये जप्त किये गये, कार्यवाही के दौरान मामले के अन्य आरोपी अनमोल उर्फ वीसू पटारिया के द्वारा अपने मोबाइल नम्बर तथा दिलीप खत्री के द्वारा अपने मोबाइल से आरोपी विशाल सराफ के मोबाइल पर कॉल आ रहे थे। सभी पांचों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क)सट्टा अधिनियम एवं धारा 112 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका‘- आरोपियों को आईपीएल सट्टा खिलवाते हुये रंगे हाथ पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल तथा माढोलात के प्रधान आरक्षक मुनीम मर्सकोले, आरक्षक सुदीप ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।