*क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन तथा थाना गढा पुलिस की कार्यवाही, 2 आरोपी फायर आर्म्स सहित पकड़े गये*

 

*👉2 पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान , उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन तथा थाना गढा की टीम द्वारा 2 आरोपी को 2 पिस्टल एवं 3 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि आज दिनंाक 17-2-25 को क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक के बाहर तरफ पार्सल आफिस के सामने आटो प्रीपेड बूथ के पास एक युवक गेरूए रंग की उनी कोई घटना कर सकता है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, मुखबिर के बताये हुलिये का युवक रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर एक के बाहर तरफ पार्सल आफिस के सामने आटो प्रीपेड बूथ के पास दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्की उर्फ सूर्यांक रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी लालमाटी शुक्ला होटल के पीछे घमापुर बताया तलाशी लेने पर लक्की उर्फ सूर्यांक कमर में वायें तरफ एक पिस्टल खोंसे तथा लोवर के जेब में एक कारतूस रखे मिला जिसें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी केा पकड़ने में उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, रूस्तम अली आरक्षक सुनील पारधी की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी गढ़ा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि दिनंाक 16-2-25 को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बालसागर तालाब किनारे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सामने गेट के पास खड़ा है जो अपने पास अवैध हथियार पिस्टल रखे है कोई गम्भीर घटना कर सकता है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां तालाब के किनारे झाड़ियों के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडा दिखा जिसे घेराबदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना दीपेश तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी कैलाशपुरी पहाड़ी बूढ़ी खेरमाई मंदिर के पास गुप्तेश्वर गोरखपुर बताया तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल एवं 2 कारतूस रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध कुल 15 अपराध जिसमें से थाना गोरखपुर में 10 एवं थाना गढा में 5 अपराध घर मे घुसकर मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट आदि के पंजीबद्ध है।*

*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर बदमाश को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक अश्वनी, संतोष की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content