*क्राईम ब्रांच तथा बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*👉ढाबा संचालक सहित 9 जुआडी गिरफ्तार, नगद 83 हजार 200 रूपये जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की टीम द्वारा 9 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 83 हजार 200 रूपये एवं 10 मोबाईल जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि आज दिनॉक 12-3-2024 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी अंतर्गत बमबम ढाबा का संचालक अपने ढाबे के पीछे जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी, जुआ खेल रहे जुआडियों में भगदड मच गयी, घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 9 जुआडियों शेख मेहमूद निवासी ग्राम बसा बरगी नगर, चंद्रभान बर्मन निवासी त्रिमूर्ति नगर बरगी, शेख सलमान निवासी बरगी नगर , उदय सिंह राजपूत निवासी बरगी, समर बहादुर सिंह निवासी सुकरी बरगी, गोविंद पटेल निवासी पटेल मोहल्ला बरगी, सतेन्द्र उर्फ सत्तू जैसवाल निवासी बरगी, संदीप लोधी निवासी पटेल मोहल्ला बरगी , बमबम ढाबा संचालक सुरेन्द्र तिवारी उर्फ बमबम निवासी पटेल मोहल्ला बरगी को पकडा गया, जुआडियों के कब्जे से नगद 83 हजार 200 रूपये एवं 10 मोबाईल तथा ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच ,के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, नीरज तिवारी, मन्नू सिंह, बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, आरक्षक अजय लोधी तथा थाना बरगी के सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अभिषेक कौरव, अरविंद सनोडिया सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content