*क्राईम ब्रांच पुलिस की कार्यवाही, शातिर नकबजन गिरफतार*
*👉थाना अधारताल एवं हनुमानताल क्षेत्र में हुई 2 नकबजनियों का खुलासा*
*👉चुराये हुये 70 ग्राम वजनी सोने एवं 150 ग्राम वजनी चांदी के जेवर कीमती 5 लाख रूपये के जप्त*
*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-*
थाना अधारताल अप.क्र.- 532/24 धारा धारा 457, 380 भा.द.वि.
थाना गोहलपुर अपराध क्रमंाक 496/24 धारा 331, 305 बी.एन.एस.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1- अम्बर चौधरी पिता डालचंद चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी रामायण मंदिर के पीछे गढा, वर्तमान पता अमखेरा गोहलपुर
घटना क्रमंाक-1 थाना अधारताल में दिंनाक 3-5-24 की रात 10-15 बजे आदिल नवज खान उम्र 42 वर्ष निवासी मानसरोवर कालोनी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनंाक 28-4-24 को अपने परिवार के साथ सिवनी शादी में गया था शादी से दिनंाक 3-5-24 को दोपहर लगभग 12-45 बजे वापस आया देखा कि घर के बाहर गेट का ताला लगा था अंदर का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा सामान फैला हुआ था आलमारी का ताला भी टूटा था आलमारी मे रखा सामान सोने के 4 मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी झाले, एक जोड़ी कंगन, 2 अंगूठी, चांदी का हार, 4 जोड़ी पायल, 10 नग बिछिया, 1 पायजेब, एवं नगदी 5 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर तथा नगदी सहित लगभग 80 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना क्रमंाक-2 थाना गोहलपुर में दिनांक 18-8-24 को सत्येन्द्र कुमार सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 2 गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेट्रो अस्पताल में स्टाफ नर्स डियूटी करता है दिनांक 14-8-24 को दरम्यानी रात लगभग 8 बजे घर में ताला लगाकर डियूटी चला गया था दिनंाक 15-8-24 को लगभग 9-15 बजे घर वापस आया देखा घर का ताला टूटा पड़ा था अंदर जाकर देखा आलमारी में ताले टूटे हुये थे चैक करने पर आलमारी मे रखे सोने का हार, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, चैन, बाले, कन्छड़ी, चिक सेट चांदी के चूड़े एवं नगदी रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। रिपेार्ट पर धारा 331, 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को जेल से रिहा हुये एंव पूर्व मंे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से सघन पूछताछ हेतु लगाया गया।
टीम के द्वारा शातिर नकबजन अम्बर चौधरी पिता डालचंद चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी रामायण मंदिर के पीछे गढा जो कि वर्तमान में अमखेरा गोहलपुर में रह रहा था को अभिरक्षा मे ंलेकर सघन पूछताछ की गयी तो अम्बर चौधरी ने थाना अधारताल एवं गोहलपुर में सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया जिसके सम्बंध मे तस्दीक करने पर थाना अधारताल में आदिल नवाज खान के द्वारा एवं थाना गोहलपुर में सत्येन्द्र कुमार सिंह के द्वारा नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराया जाना पायी गयी। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये सोने के जेवर हार, कंगन, चेन, मंगलसूत्र, झुमकी, टाप्स , अंगूठी वजनी 70 ग्राम, एवं चांदी के जेवर करधन, खुसना, चूडा, पायल वजनी 150 ग्राम वजनी जेवर कीमती लगभग 5 लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपी की विधिवत उपरोक्त प्रकरणो में गिरफ्तारी की गयी।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अम्बर चौधरी एक शातिर नकबजन है जिसके विरूद्ध लगभग 2 दर्जन नकबजनी के मामले पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है, बदल-बदलकर किराये का मकान लेकर रहता है, थाना अधारताल, माढोताल, गोहलपुर , विजय नगर क्षेत्र के सूने मकानों की रैकी कर साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अजाम देता है। अम्बर चौधरी की पूर्व मंे जिला बदर किया जा चुका है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* शातिर नकबजन को गिरफ्तर कर चुराये हुये जेवर बरामद करने में सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, संतोष पटेल, मनोज पाण्डे, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।