*क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर थाना गोराबाजार पुलिस का प्रहार*

*👉🏻 ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते 2 सटोरिये गिरफ्तार, 1 टीव्ही, 8 मोबाईल , रिकॉर्डर कॉन्फ्रेंस बॉक्स एवं नगद 2 हजार 500 जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में थाना गोराबाजार की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी गोराबजार श्री नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि दिनंाक 17-5-24 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दत्त टाउनशिप में ब्लाक ए फ्लेट नम्बर 503 में कुछ व्यक्ति मुम्बई और लखनऊ के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच टीव्ही में देखकर अपने मोबाइल से आनलाईन हारजीत की बाजी लगवा रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, दत्त टाउनशिप में ब्लाक ए फ्लेट नम्बर 503 में 2 व्यक्ति मोबाइल से आनलाईन आईपीएल सट्टे का दाव लगाते मिले, नाम पता पूछने पर अपने नाम विकास जैन उम्र 32 वर्ष निवासी राधा कन्या स्कूल के पास सराफा कोतवाली वर्तमान पता दत्त टाउनशिप में ब्लाक ए फ्लेट नम्बर 503 तिलहरी गोराबजार एंव अंकित कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष निवसी हाउबाग रेल्वे स्टेशन के पास गोरखपुर बताये विकास जैन के कब्जे से एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल , एक नोकिया कम्पनी का कीपेड मोबाइल, एक काले रंग का नोकिया कम्पनी का मोबाइल, एक सेल्सर कम्पनी का कीेपेड मोबाइल, एक टच स्क्रीन माईक्रो मेक्स कम्पनी का मोबाइल, एक सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाइल, एक काले रंग का सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाइल, एक स्टार साईन कम्पनी की 43 इंच की एलईडी टीव्ही, एक रिकार्डर एक कॉन्फ्रेंस बाक्स, जिसमें मोबाइल चार्जर लीड लगी हैं , एक रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब किताब एवं ग्राहक का शार्ट नेम लिखा है नगदी 1 हजार रूपये तथा अंकित सिंह के कब्जे से एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल, एक कान्फ्रेंस बाक्स जिसमें 5 चार्जर लीड केबल लगी है, एक रजिस्टर जिसमें सट्टा के अंक रूपये तथा ग्राहक का शार्ट नेम लिखा है नगदी 1500 रूपये जप्त किये गये। सटोरियों से पूछताछ पर दोनों न अपने 2 अन्य ी संदेश जैन निवासी अंधेरदेव कोतवाली एंव विनोद मराठे जोे पुलिस देखकर पीछे के दरवाजे से दीवाल कूदकर मौके से फरार हो गये है बताया एवं हम लोग सट्टे में हारजीत का दाव लगवाकर आनलाईन रेडी अन्ना एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम से इंटरनेट संसाधन का उपयोग कर पिछले 2 माह से आईपीएल का सट्टा खिला रहे थे, 20 प्रतिशत कमीशन हम लोगों को प्राप्त होता था, प्रतिदिन 5 से 10 हजार रूपये प्राप्त हो जाता था शेष रकम 80 प्रतिशत आनलाईन आईडी रेडी अन्ना देने वाले बुकी केा जाता था। आरोपी विकास जैन, अंकित कुमार सिंह, संदेश जैन, विनोद मराठे के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों केा ऑनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ने में पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, महेश परते, प्रधान आरक्षक लखन निषाद, अखिलेश, राजेश शर्मा, आरक्षक रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content