खण्डहरनुमा मकान में छिपाकर रखी 750 पाव अवैध देशी शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकात शर्मा एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना बेलखेडा की टीम द्वारा खण्डहरनुमा मकान में छिपाकर रखी 750 पाव अवैध देशी शराब जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी बेलखेडा श्री लवकेश उपाध्याय ने बताया कि आज दिनांक 11/10/25 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम बेलखेडा में खेरमाई मोहल्ला में एक खंडहर मकान के पास सुनसान जगह पर खाकी कार्टून पड़े हुए है जिनमे देशी मदिरा लिखा हुआ है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, खेरमाई मोहल्ला में एक खंडहर मकान के पास सुनसान जगह पर 15 कार्टून रखे मिले कार्टूनो को खोलकर चैक करने 15 कार्टून के अंदर कुल 750 पाव देशी शराब कीमती 75000 रु. की होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुए अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाश पतासाजी जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक महेश सिंह मरकाम, आरक्षक क्रांति राजपूत, गणेश मिश्रा, पराग जाट की सराहनीय भूमिका रही।