*गणेश उत्‍सव और ईद मिलादुन्‍नबी पर्व पर व्‍यवस्‍थाओं को लेकर जिला शांति समिति की बैठक संपन्‍न*

जबलपुर, 06 सितम्‍बर, 2024
गणेश उत्सव, ईद मिलादुन्नवी और आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर आज शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से. ) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) की मौजूदगी में संपन्न हुई इस बैठक में त्यौहारों को देखते हुये साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, यातायात एवं सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तार पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में कहा गया कि गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नवी के त्यौहार सिर्फ हिन्दू और मुस्लिम समाज के नहीं बल्कि सभी धर्मों और समुदाय के हैं। संस्कारधानी की गौरवशाली परंपरा के अनुसार इन त्यौहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनाया जाएगा।

शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश मौलाना डॉ मुसाहिद रजा, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं श्री नाथूराम गोंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा एवं श्री सूर्यकांत शर्मा, श्री प्रदीप सेंडे, श्रीमती सोनाली दुबे, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम श्री मिश्रा, सभी एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक सभी सबंधित विभागों के अधिकारी, पूर्व मंत्री सुश्री कौशल्या गोंटिया, श्री रत्नेश सोनकर, श्री दिनेश यादव, श्री शरद काबरा, मो. ताहिर खान, श्री कदीर सोनी, श्री भूरे पहलवान, श्री मुकेश राठौर, श्री साबिर उस्मानी, श्री प्यारे साहब, हाजी मकबूल अहमद रजवी, श्री शरण चौधरी, श्री मतीन अंसारी, श्री झल्लेलाल जैन, श्री दलवीर सिंह जस्सल, श्री सरबजीत सिंह रील एवं मुबारक कादरी तथा अन्य सभी सदस्य मौजूद थे ।

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान अशांति पैदा करने और शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों को चिन्हित करने और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया। त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ आवारा पशुओं को हांका गैंग लगाकर मुख्य मार्गों से हटाने का सुझाव भी सदस्यों ने दिया। बैठक में कहा गया कि इस बार गणेश विसर्जन जुलूस और ईद मिलादुन्नवी के जुलूस में एक दिन का अंतराल है, लेकिन जुलूस मार्ग एक ही है, इसे देखते हुये कोई भी किसी तरह का व्यवधान न पैदा कर सके इसके लिये जुलूस मार्ग पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाये। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की आवश्यकता बताई गई। जुलुस मार्ग की मरम्मत कराने का सुझाव भी सदस्यों ने शांति समिति की बैठक में दिया।
बैठक में बताया गया मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश के निर्देश पर मुस्लिम समाज ने जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे का इस्तेमाल करने की जगह सिर्फ साउण्‍ड बॉक्‍स का उपयोग करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही ईद मिलादुन्नवी पर आतिशबाजी नहीं करने का भी निर्णय लिया गया है। प्रशासन से आग्रह किया गया कि इस बारे में डीजे संचालकों और आतिशबाजों की बैठक बुलाकर आवश्यक हिदायतें दी जाये। त्यौहारों के दौरान गणेश पंडालों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने की जरूरत बताई गई। गणेश उत्सव आयोजन समितियों की अलग से बैठक बुलाने का सुझाव भी दिया गया। हनुमानताल और ग्वारीघाट सहित सभी विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया गया। विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के समुचित इंतजाम किये जाने की बात कही गई। साथ ही त्यौहारों के दौरान विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई।
बैठक में कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) ने शांति समिति के सदस्यों को त्यौहारों की अग्रिम शुभकामना दी। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से बैठक में मिले सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। श्री सक्सेना ने गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नवी पर सभी जरूरी प्रशासनिक व्यवस्थायें करने का आश्वासन शांति समिति के सदस्यों को दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन तीन चार दिन तक करने की अपेक्षा एक दिन ही किया जाना चाहिये। श्री सक्‍सेना ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन श्राद्ध पक्ष में करना शास्‍त्र सम्‍मत नहीं है और इसे अशुभ भी माना जाता है। उन्होंने इस पर सर्वसहमति बनाने की जरूरत बताई और इसके लिये संतो से चर्चा करने का भी आग्रह किया।
कलेक्‍टर ने शांति समिति के बैठक में कहा कि त्‍यौहार सभी के लिए होते हैं। समिति के सदस्‍यों को त्‍यौहारों को लेकर इस तरह का माहौल बनाने का प्रयास करें कि समाज के सभी वर्ग और धर्म के लोग इनमें परिवार के साथ शामिल हो। इससे अनुशासन भी बना रहेगा और लोग सभी त्‍यौहारों का आनंद भी ले सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों और आयोजनों में समय के साथ क्‍या परिवर्तन होने चाहिए शांति समिति के सदस्‍यों को इस पर भी विचार करना चाहिए और बैठकों में सुझाव देने चाहिए।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने शांति समिति के सदस्यों को त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के समुचित इंतजामों का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अशांति पैदा करने के प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति-सद्भाव बनाये रखने की जिम्मेदारी संभाले और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से निरतंर सम्पर्क में रहें। पुलिस अधीक्षक ने गणेश पण्‍डालों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाने का आग्रह गणेश उत्‍सव समितियों से किया। उन्‍होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि गणेश प्रतिमाओं की स्‍थापना की शुरूआत से ही यह सुनिश्चित करें कि गणेश पंडालों से यातायात अवरूद्ध न हो। बैठक में पर्युषण पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content