*जबलपुर- थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा*
*👉प्रेमप्रसंग के चलते साथियों के साथ मिलकर की थी प्रेमिका के पति की हत्या*
*👉तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में*
थाना बरगी अपराध क्रमांक 377/24 धारा 103(1),332(2) बी.एन.एस.
नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-
01- विवेक दुबे पिता सिध्दार्थ दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी चकरघटा हनुमान मंदिर घाना थाना खम्हरिया
02- मयंक त्रिपाठी पिता मनोकामना त्रिपाठी उम्र 31 वर्ष निवासी एजी चर्च घाना थाना खम्हरिया
03- संजय चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सुंदरपुर थाना खम्हरिया
*घटना का विवरण:-* थाना बरगी अंतर्गत दिनंाक 3-8-24 को सुवह ग्राम निगरी में मुकेश झारिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया हमराह स्टाफ के ग्राम निगरी तिराहा पहुंचे जहॉ चंचल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निगरी ने बताया कि निगरी तिराहा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है दिनांक 2-8-24 की शाम लगभग 7-30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था आज सुवह लगभग 6-30 बजे वह अपनी दुकान खोलने आया देखा कि उसकी दुकान के पास निगरी के घनश्याम पटैल की मोटर सायकल रिपेयरिंग की दुकान के सामने निगरी तिराहे पर रहने वाला मुकेश झारिया खून से लथपथ मृत अवस्था में विधुत खम्बे की पट्टी पर टिका हुआ था।
मृतक मुकेश झारिया उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम निगरी निगरी तिराहा के शव का निरीक्षण करने पर पाया गया कि मृतक मुकेश के सिर, सीना, पैर वायें कान के नीचे, दोनों हाथ की उंगली एवं कलाई पर धारदार हथियार की चोट होना एवं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मुकेश झारिया की हत्या कर देना पाया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, फोटोग्राफर आदि पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा धारा 103(1), 332(बी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा आराोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक की मॉ 3-4 दिन पूर्व अपने मायके टैमर भीटा गयी हुई थी । मृतक की पत्नि विगत कई वर्षो से घाना खमरिया स्थित अपने मायके में बच्चांे के साथ रह रही है।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये 03 अज्ञात संदेहियो को चिन्हित करते हुये पतासाजी करने पर एक संदेही की पहचान विवेक दुबे निवासी घाना थाना खमरिया के रुप मे हुई सरगर्मी से तलाश करते हुये विवेक दुबे के घर पर दबिश देते हुये विवेक दुबे को अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो विवेक दुबे ने मृतक मुकेश की पत्नी से प्रेमसंबध होने के कारण अपने दो अन्य साथी संजय चौधरी एंव मयंक त्रिपाठी के साथ मिलकर मुकेश झारिया की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी संजय चौधरी निवासी सुदरपुर खमरिया एंव मयंक त्रिपाठी निवासी घाना खमरिया को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू, घटना के वक्त पहने कपडे , मोबाईल एवं जूते जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हेै।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया , थाना प्रभारी खमरिया श्री भुपेन्द्र आर्माे, उप निरीक्षक सरिता पटेल चौकी बरगीनगर , थाना बरगी के सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, CSP कार्यालय बरगी के सहायक उप निरीक्षक उदय सैयाम, आरक्षक अभिषेक कौरव, विपुल कुमार सिंह, रवि शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, सुखदेव आहाके, सतवन सिंह, मंगल कर्मा, सतेन्द्र मरावी , थाना खमरिया के उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, आरक्षक वशिष्ट यादव, रामचरण सायबर सेल के उप निरीक्षक नीरज नेगी, प्रधान आरक्षक अमित पटेल तथा सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम के आरक्षक अरुण सिंह की सराहनीय भूमिका रही