*जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था सुगम, सुव्यस्थित एवं सुचारू बनाये रखने हेतु पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाये जाने की, लगातार की जा रही है कार्यवाही*

पुलिस महनिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री तुषार कांत वि़द्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में शहर की यातयात व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाये रखने हेतु कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्रीमति प्रीति यादव (भा.प्र.से.) के निर्देशन में जबलपुर पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहियॉ की जा रही है।
आज दिनांक 04.09.2024 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेण्डे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक श्री संतोष कुमार शुक्ला की उपस्थिति में थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक श्री शिवदयाल सनोडियॉ व यातायात टीम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले वाहनो/आम रोड पर किये गये अतिक्रमणों को हटवाया गया। जयंती कॉम्प्लैक्स, नगर निगम मार्केट नौदरा ब्रिज मोबाईल दुकान के सामने लगे पार्किंग स्टैण्ड के संचालक को हिदायत दी गई है कि वाहनों की पार्किंग आम रोड पर न करंे, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्टैण्ड के अंदर ही पार्क करवायंे। सड़क से सभी प्रकार के ठेले, गुमटियों, हाथ ठेले आदि को हटवाया जाकर आम रोड को यातायात हेतु सुगम बनाया गया है।
इसी प्रकार यातायात थाना घमापुर अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेण्डे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति संगीता डामोर द्वारा एस.डी.एम. राँझी श्री रघुवीर सिंह मरावी की उपस्थिति मंे सूबेदार रोशनी केसरवानी, सूबेदार दिनेश शर्मा , सहायक उप निरीक्षक सुरेश चौधरी यातायात थाना घमापुर एवं थाना प्रभारी राँझी श्री रमन ंिसह मरकाम, थाना रांझी के उप निरीक्षक शैलेन्द्र ंिसह तथां नगर निगम के बल के साथ व्हीकल मोड़ से दर्शन तिराहा राँझी तक बाजार क्षेत्र के अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही के दौरान फुटपाथ पर लगे ठेले/टपरे आदि को हटाया जाकर फुटपाथ क्लीयर कराया गया जिससे यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हो सके एवं दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।
उक्त कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी मार्गो/चौराहों/तिराहों में निरंतर की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील की है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिये की जा रही कार्यवाही में सहयोग करंे।

keyboard_arrow_up
Skip to content