जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित एवं सुचारू बनाये रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य व्यस्ततम् क्षेत्रों मे हटवाया गया अस्थाई अतिक्रमण तथा यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित एवं सुचारू बनाये रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री समर वर्मा के मार्गदर्शन में जबलपुर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके तहत् आज दिनांक 30.06.2025 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात घमापुर श्रीमति संगीता डामोर एवं थाना प्रभारी यातायात घमापुर श्रीमति इन्द्रा ठाकुर की उपस्थिति में ,यातायात थाना घमापुर एवं थाना सिविल लाईन थाना तथा नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर पुल नम्बर 01 से इंद्रिरा मार्केट ,मालगोदाम चौक में हाथ ठेले, टपरे वालों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमण कार्यवाही दौरान पैदल भ्रमण कर मार्ग में वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग करवाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम – इंद्रिरा मार्केट, मालगोदाम चौक क्षेत्र में दुकानदारों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई है, ई रिक्षा वाहन चालकों को यातायात निमयों से अवगत कराया जाकर हिदायत दी गई कि निर्धारित रूट अनुसार ही शहर में ई रिक्षा चलना सुनिष्चित करें अन्यथा कार्यवाही की जावेगी।