*थाना गोरखपुर अंतर्गत शातिर वाहन चोर अमित सोनी उर्फ छोटू गिरफ़्तार


*विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये हुये 10 दुपहिया वाहन कीमत 9 लाख रूपये के जप्त*

*👉 शातिर वाहन चोर अमित सोनी उर्फ छोटू के विरूद्ध पूर्व से पंजीबद्ध है 26 अपराध*
*👉 थाना ओमती के 04 तथा थाना ग्वारीघाट के 03 स्थायी वारण्ट सहित कुल 17 स्थायी वारण्ट तामील*

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*
1. अमित सोनी उर्फ छोटू पिती राकेश सोनी उर्फ पप्पू उम्र 34 वर्ष निवासी शांति नगर, काली माता मंदिर के बाजू में, कविता अगरबत्ती के पास थाना गोहलपुर

*जप्ती -* 09 मोटर सायकिलें एवं 1 एक्टीवा कुल 10 वाहन कीमती लगभग 9 लाख रुपये के।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 02 सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एम डी नागोतिया के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 10 दो पहिया वाहन जप्त किये है।
दिनांक 31.08.2025 को दौरान पैट्रोलिंग के छोटी लाइन चौक के पास खड़ी मोटर सायकिल में एक व्यक्ति छेड़छाड़ करता दिखा। जिसके पास पहुँचने पर घबरा गया व हिचकिचाने लगा तथा नाम पता पूछने पर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने अपना नाम पता अमित सोनी उर्फ छोटू पिता राकेश सोनी उर्फ पप्पू उम्र 34 वर्ष निवासी कविता अगरबत्ती के पास शांतिनगर थाना गोहलपुर बताया। मोटर सायकिल में क्या कर रहा था के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर शहर के अलग अलग स्थानों से 10 दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये 10 दुपहिया वाहन बेचने के लिये हाऊबाग रेल्वे स्टेशन के खण्डहर क्वार्टर में रखा होना बताया। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये वाहन-
(1) काले नीले रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमके 2783
(2) ब्लू ग्रे रंग की हीरो एच.एफ. डिलक्स एमपी 20 एन.एम 7954
(3) ब्लैक-ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एन.एम. 1867
(4) ब्लैक-ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एम.एच 5807
(5) ब्लैक-ग्रे रंग की हीरो पैशन एमपी 20 एम.एन. 2491
(6) ब्लैक-ग्रे रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमएन 5892
(7) ब्लैक-रैड रंग की हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 20 एन ए 1673
(8) ब्राउन रंग की एक्टिवा 3 जी एमपी 20 एस एम 9267
(9) ब्लैक-पिंक रंग की हीरो स्पलैण्डर एमपी 20 एमडी 9468
(10) ब्लैक-ग्रे रंग की बिना नम्बर की हीरो स्पलैण्डर
कुल कीमती 9 लाख रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूध्द इस्तगासा क्र. 01/25 धारा 303(2) बीएनएस 35(1) (ड.) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन मालिकों के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अमित सोनी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध के चोरी, आबकारी एक्ट के 26 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अमित सोनी के थाना ओमती में 04 तथा थाना ग्वारीघाट में 03 स्थायी वारण्ट सहित कुल 17 स्थायी वारण्ट तामील किये गये।

*उल्लेखनीय भूमिका* – शातिर वाहन चोर को पकडते हुये चुराये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री नितिन कमल, उप निरीक्षक कन्हैया चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक कविन्द्र पटेल, शेर सिंह राजपूत, राकेश चौरसिया, आरक्षक योगेन्द्र, आशीष गौर, अभिदीप भट्टाचार्य रीतेश नेमा की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content