*थाना गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 85 नग नशीले इंजैक्शन जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 85 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि में दिनॉक 25-06-2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लेमा गार्डन मैदान के पास 2 व्यक्ति नश्ीले इंजैक्शन लिये हुये बेचने की फिराक में खडे है। सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ जहॉ एक युवक एवं एक व्यक्ति खडे दिखाई दिये जो पुलिस को आता भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम गुड्डू उर्फ पुरूषोत्तम उम्र 44 वर्ष निवासी सुभाष चौक अधारताल एवं राहुल पटेल उम्र 25 वर्श निवासी परियट पनागर बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पुरूषोत्तम उर्फ गुड्डू अपने हाथ में लिये थैले में फैनरामाईट इंजैक्शन 45 नग एवं 1 सिरिंज तथा राहुल एक बैग में ब्यूफेरो नारफिन इंजैक्शन 40 नग रखे मिला, चैक करने पर दोनाके के हाथों में इंजेक्शन लगाने के निशान होना पाये गये । दोनों आरोपियों द्वारा बिना किसी डाक्टर डिस्क्रिप्शन के नशीले इंजैक्शन नशे के प्रयोजन के लिये संग्र्रहण करना तथा विक्रय हेतु रखना पाये जाने पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 328 भादवि एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने मे चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक नागेन्द्र तिवारी, आरक्षक संदीप, अजय दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content