थाना माढोताल अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा


➡️पिता द्वारा शराब पीकर मॉ के साथ मारपीट करने से परेशान होकर 17 वर्षिय पुत्र ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी पिता की गला घोंट कर हत्या
➡️17 वर्षिय विधि विवादित बालक सहित 3 गिरफ्तार,
➡️घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1.- उदय चडार पिता गणेश चडार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम औरिया कंटगी बायपास थाना माढोताल
2.- साहिल रैकवार पिता अरविंद रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास थाना माढोताल
3.- 17 वर्षिय विधि विवादित बालक

थाना माढ़ोताल में दिनांक 10-4-25 को कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले किनारे एक अज्ञात पुरूष का शव पड़े होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को ग्राम कोटवार श्याम मनोहर दहायत उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कठौंदा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाला किनारे औंधे मुंह पड़ा है बदन में सफेद कलर की सेंडो बनियान, अंडरवियर लोवर पहने है गले में लाल कलर का कपड़ा लिपटा है। सूचना पर पहुचें एफएसएल अधिकारी की उपस्थित में घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यावाही कर शव को पीएम हेतु मेडीकल कालेज भिजवाया गया। प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृत्यु के पूर्व गला घोटने से उक्त अज्ञात पुरूष की मृत्यू होना लेख किया गया ।
घटना स्थल निरीक्षण एवं प्राप्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 249/25 धारा 103 (1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढेाताल श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी हेतु मृतक के फोटोग्राफ भीडभाड़ वाले स्थानों पर चस्पा किये गसे तथा आसपास फोटो दिखाते हुये पूछताछ की गयी एवं सभी थानों के गुम इंसान रजिस्टर से मिलान किया गया ।
दिनांक 13/04/25 को श्रीमति गीता कोरी उम्र 45 वर्ष निवासी दद्दा नगर थाना माढोताल द्वारा मृतक की पहचान अपने पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी उम्र 51 वर्ष के रूप में की गयी।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सी सी टी व्ही फुटेज खंगाले गये तथा आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी। पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि दिनाँक 09/04/25 को रात लगभग 9 बजे ग्रीन सिटी में एक काले रंग की मोटर सायकिल में चार लोग मदर टेरेसा नगर की तरफ से आकर कचरा प्लांट की तरफ गये थे। मोटर सायकिल उदय चढार चला रहा था, बीच में साहिल रैकवार, फिर चादर में लिपटा हुआ एक व्यक्ति तथा पीछे एक 16-17 वर्षिय किशोर बैठा था, जिनका आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।
संदेह के आधार पर उदय चडार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम औरिया कंटगी बायपास थाना माढोताल एवं साहिल रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास थाना माढोताल तथा मृतक के 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो विधि विवादित बालक ने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल उर्फ बल्लू कोरी शराब पीने का आदि था जो आये दिन शराब पीकर माँ गीता कोरी के साथ मारपीट करता था। दिनाँक 9-4-25 को भी पिता के द्वारा मारपीट करने से परेशान होकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनायी एवं योजना के अनुसार अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी तथा दोस्तो की मदद से मोटर सायकिल से ले जाकर शव को कचरा प्लांट के पीछे नाला के पास फेंक दिया । शव फेंकने के उपरांत भागते समय नाले के पास मोटर सयाकिल से गिर गया था। 17 वर्षिय विधि विवादित बालक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, चादर, कडा जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा करते हुये विधि विवादित बालक सहित आरोपी युवको को पकडने में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक गनपत मसकोले, सहायक उप निरीक्षक बेनीराम उईके, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक शिवेन्द्र, आरक्षक शशि, सुरजीत, निकेश, सचिन, नरेन्द्र, प्रतीक, विनय, बलराम, दिलीप जोगी की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content