*👉 नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर की सूचना पर थाना कुण्डम पुलिस की कार्यवाही*
*👉 मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार*
*👉 52 किलो 702 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये का एंव जाईलो कार कीमती 5 लाख रूपये की जप्त*
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी/नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकाक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना कुण्डम की टीम द्वारा 3 आरोपियों को मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना कुण्डम में नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर से सूचना मिली कि चार पहिया वाहन गोल्ड कलर की जायलो महेन्द्र क्रमांक एमपी 20 सीसी 9398 से तीन व्यक्ति जिसमें एक फुल चौकड़ी शर्ट एवं एक हाफ चौकडी टीशर्ट तथा एक हाफ चौकड़ी शर्ट पहने है जो गाड़ी चला रहा है वह तीनों लोग चार पहिया वाहन महिन्द्रा जायलो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीसी 9398 में मादक पदार्थ गांजा लेकर शहपुरा तरफ से कुंडम होते हुये जबलपुर जा रहे हैं सूचना पर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल मेन रोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों को रोक कर चैक किया जा रहा था कुछ ही समय में मुखबिर के बताये अनुसार शहपुरा तरफ से गोल्ड कलर की महेन्द्रा जायलो क्रमांक एमपी 20 सीसी 9398 आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो महेन्द्रा जायलो का चालक पुलिस को देख कर तेज गति से वाहन भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा कार मे सवार चालक एवं अन्य के नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम शिवम उर्फ सागर ठाकुर (राजपूत) उम्र 22 वर्ष निवासी पोला रोड मझौली तथा वाहन में सवार अन्य दो ने अपने नाम विजय कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी करौंदा सीओडी रोड यादव मोहल्ला रांझी, मोहित ठाकुर (परिहार) उम्र 24 वर्ष निवासी जुझारी उमरिया थाना मझौली , बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर चार पहिया महेन्द्रा जायलो क्रमांक एमपी 20 सीसी 9398 के चारों दरवाजों एवं गाड़ी के नीचे छिपा कर रखे गये 50 पैकेट बड़े एवं 2 पैकेट छोटे मिलेे, खाकी कलर के टेप से लिपटे हुये उक्त 52 पैकेटों केा खोलकर चैक करने पर गांजा होना पाया गया। गांजा की तौल करने पर कुल 52 किलो 702 ग्राम गांजा होना पाया गया आरोपियों के कब्जे से 52 किलो 702 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10 लाख 50 हजार रूपये का एवं महेन्द्रा जायलो क्रमांक एमपी 20 सीसी 9398 कीमती 5 लाख रूपये कीे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक प्रिंसी साहू, आरक्षक प्रीतम , उपेन्द्र गौतम की सूचना पर आरोपियों केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना कुण्डम के उप निरीक्षक हरिलाल उर्वे, वीरेन्द्र सिंह, सउनि असवंत सिंह, प्रधान आरक्षक विमल कुमार यादव, ब्रजेश तेकाम, संतोष परस्ते, आरक्षक भरत नरेती , प्रदीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।