*पुलिस अधिकारियों के लिए निवेशक जागरूकता कार्यशाला आयोजित*
आज 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) के संयुक्त प्रयासों से आज मानस भवन, राइट टाउन, जबलपुर में पुलिस अधिकारियों के लिए एक विशेष निवेशक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्याशाला में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्या, सूबेदार अमित सिंह शिववंशी सहित जबलपुर पुलिस के 100 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया।
*कार्यशाला का उद्देश्य-* कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को कैपिटल मार्केट में सुरक्षित निवेश, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव और शिकायत निवारण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।
कार्यशाला में श्री नोबल शुक्ला, प्रबंधक SEBI द्वारा प्रतिभूति बाजार के नियामक उपायों, शिकायत निवारण प्रक्रिया और निवेशकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर एवं श्री पवन कुमार भारद्वाज वरिष्ठ प्रबंधक NSE द्वारा निवेश के सुरक्षित और प्रभावी तरीकों तथा कैसे निवेशकों को फ्रॉड से बचाया जा सकता है के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी तथा श्री नितिन त्रिपाठी उप प्रबंधक, कॉमन ISC सेंटर द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते अपराधों और उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा की गयी।
कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) ने कहा कि, आज के समय में पुलिस अधिकारियों को निवेश जागरूकता के साथ-साथ वित्तीय धोखाधड़ी की प्रकृति और उसके समाधान के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस तरह के कार्यशाला न केवल व्यक्तिगत स्तर पर उपयोगी हैं, बल्कि यह समाज के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी को भी मजबूत बनाती हैं।
*कार्यशाला के मुख्य बिंदु-*
1. सुरक्षित निवेश के तरीके- निवेशकों को बताया गया कि कैसे वे अपनी बचत को सुरक्षित तरीके से बाजार में निवेश कर सकते हैं और अपनी संपत्ति को जोखिम से बचा सकते हैं।
2. ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव- विशेषज्ञ वक्ताओं ने विस्तार से बताया कि कैसे साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं और इससे बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
3. शिकायत समाधान प्रक्रिया-निवेशकों की शिकायतों को SEBI और NSE द्वारा किस प्रकार प्रभावी तरीके से निपटाया जाता है, इस पर जानकारी दी गई।
कार्यशाला के अंत में श्री नोबल शुक्ला और श्री पवन कुमार भारद्वाज ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। अधिकारियों ने अपनी समस्याएं और विचार रखे, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
अधिकांश अधिकारियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि यह उनकी जिम्मेदारियों को निभाने में सहायक होगा। कार्यशाला ने उन्हें न केवल व्यक्तिगत वित्तीय जागरूकता दी, बल्कि समाज के प्रति उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त किया।
कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को निवेश जागरूकता और धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि समाज में इस जानकारी को किस तरह प्रसारित किया जाए। SEBI और NSE के इस प्रयास को पुलिस विभाग ने सराहा और भविष्य में भी इस तरह के कार्यशाला आयोजित करने का अनुरोध किया।