*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु कार्ययोजना तैयार*

*👉🏻यातायात पुलिस ने शहर के व्यस्ततम मार्ग ‘‘ -‘‘तुलाराम चौक से भार्गव चौक, विजय कटपीस, कमानिया, सराफा चौक, कोतवाली से मिलौनीगंज चौक, छोटा फुहारा तक” मार्ग के अस्थाई अतिक्रमण एवं नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों को हिदायत देकर हटाया तथा 214 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर वसूला गया 75 हजार 350 रूपये समन शुल्क*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* के आदेशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप शेन्डे के मार्गदर्शन में जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु कार्ययोजना के अंतर्गत आज दिनॉक 2-6-24 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन मे मालवीय चौक क्षेत्रान्तर्गत -‘‘तुलाराम चौक से भार्गव चौक, विजय कटपीस, कमानिया, सराफा चौक, कोतवाली से मिलौनीगंज चौक, छोटा फुहारा तक‘‘ अनाधिकृत पार्किग एव ंनो पार्किग एवं आम रोड पर पार्क वाहनों को व्यवस्थित कराया तथा रोड पर गुमठी, हाथ ठेला, व ई रिक्शा चालक/मालिकों को व्यवस्थित पार्किग व यातायात पालन करने हेतु समझाईश दी गई तथा क्रेन से एनाउन्स सिस्टम के माध्मम भी यातायात के नियमों का पालन करने व कार्यवाही को संपादित किया गया।
इसी क्रम मे पुल नम्बर 01, रांझी बाजार, आधारताल तिराहा सब्जी बाजार तथा छोटीलाईन फाटक, गोरखपुर बाजार क्षेत्र मे सब्जी बेचने वालों के द्वारा अतिक्रमण, हाथठेला, गुमठी लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर उप पुलिस अधीक्षक श्री बैजनाथ प्रजापति एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति संगीता डामोर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही संपादित कराई गई। निर्माणाधीन फ्लाईओव्हर के नीचे अनाधिकृत पार्क करने वाले वाहनों को हटवाया गया।
इस प्रकार शहर मे 214 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं मे कार्यवाही कर 75350/-समन शुल्क राशि जमा कराई गई। दमोहनाका क्षेत्र मे फ्लाईओव्हर कार्य को देखते हुये दीनदयाल चौक से कटंगी/पाटन वाईपास से बसों के आवागमन हेतु फ्लेक्स लगावाया जाकर उन्हे प्रवेश एवं आगमन हेतु बसों चालको/परिचालकों को समझाईश दी गई तथा निर्धारित पार्किग मे वाहन नही खडा करने पर बसों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही संपादित की गई।
इसके अतिरिक्त चिन्हित 05 स्थानों पर हेलमेट जोन पर यातायात नियमों की समझाईश एवं कार्यवाही की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content