*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने होली पर्व खुशहाल माहैाल में सम्पन्न हो के उद्देश्य से लगायी गयी चाक चौबंद व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लेते हुये ड्यूटी स्थल पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों की, की हौसला अफजाई*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* के मार्गदर्शन में इस उद्देश्य से कि कहीं कोई घटना, दुर्घटना न हो तथा होली पर्व खुशहाल माहैाल में हो, चाक चौबंद व्यवस्था लगाई गई है।
देखा गया है कि अधिकांशतः शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाये होती है, जिसे घ्यान में रखते हुये शहर एवं देहात थाना क्षेत्र के प्रमुख तिराहे/चौराहे पर जगह जगह फिक्स पीकेट्स (बैरिकेट्स एवं स्टापर के साथ) लगाये गये है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* ने आज दिनॉक 24-3-24 की रात्रि थाना ओमती, गोरखपुर, मदनमहल, लार्डगंज, कोतवाली, गोहलपुर, अधारताल, हनुमानताल, बेलबाग के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर लगाई गई चाक चौबंद व्यवस्था का जायजा लेते हुये ड्यूटी स्थल पर मौजूद अधिकारियों एव कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुये सभी को अच्छी ड्यूटी के लिये बधाई दी। भ्रमण के दौरान आपने व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यिूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
उल्लेखनीय है कि होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है। शहर में 130 फिक्स प्वाइंट तथा 16 स्ट्राईकिंग रिजर्व प्वाईट एवं सड़को पर स्पीड कंट्रोल हेतु 22 ब्रीथ एनेलाईजर/ स्टॉपर प्वाईंट लगाये गये हैं, साथ ही शहर में 66 अतिरिक्त पैट्रोलिंग मोबाईलो के अतिरिक्त थाना प्रभारी मोबाईल, एवं थानो की चीता पैट्रोलिंग भी लगातार शहर की गली-गली में भ्रमण कर रही है, साथ ही प्लेन क्लाथ में भी कर्मचारियों को आसूचना संकलन हेतु क्षेत्र निर्धारित कर लगाया गया है, जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुये स्थिति पर निगाह रखे हैं।
इसी प्रकार देहात थाना क्षेत्रों में भी 62 अतिरिक्त मोबाईलों को लगाया गया है, साथ ही संवेनदशील गॉवों एवं स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाये गये है।
फिक्स प्वाईटों एवं पैट्रोलिंग के अलावा, शहर एवं देहात मे 45 एफ.आर.वी. वाहन तैनात है जो किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचेंगी।
उपरोक्त सभी पेट्रोलिंग मोबाईलों एवं फिक्स प्वाईन्ट पर वि.स.बल की 1 कम्पनी एवं जिला पुलिस बल के लगभग 2000 अधिकारी/कर्मचारी लगाये गये है। साथ ही वैस्ट बंगाल की एस.एस.बी. की 53 वीं बटालियन की 1 कम्पनी जिसमें लगभग 75 अधिकारी/कर्मचारी तथा एसटीएफ की 1 कम्पनी को कन्ट्रोलरूम में रिजर्व रखा गया है।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो, त्यौहारों के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित करने तथा सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। हमेशा की तरह कौमी एकता एवं सदभावना की मिसाल पेश करते हुये त्यौहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनाते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग दे।*