*पुलिस कल्याणकारी योजना अंतर्गत पुलिस लाईन जबलपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार एंव गरीब बच्चो हेतु संचालित एस.पी. की पाठशाला, पुलिस परिवार के बच्चो के लिये संचालित दिशा लर्निंग सैंटर, तथा महिलाओं के लिये संचालित घृति तथा कैंटीन, आदि का निरीक्षण करते हुये और अधिक कल्याणकारी योजनायें संचालित करने हेतु किया निर्देशित*

आज दिनॉक 4-9-25 को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थित में पुलिस कल्याणकारी योजना अंतर्गत पुलिस लाईन जबलपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार एंव गरीब बच्चो हेतु संचालित एस.पी. की पाठशाला, पुलिस परिवार के बच्चो के लिये संचालित दिशा लर्निंग सैंटर, तथा महिलाओं के लिये संचालित घृति तथा कैंटीन, आदि का निरीक्षण करते हुये और अधिक कल्याणकारी योजनायें संचालित करने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस लाईन में पुलिस परिवार तथा गरीब तबके के एैसे बच्चें जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके लिये निःश्ुाल्क कोचिंग ‘‘ एस.पी. की पाठशाला ’’ संचालित की जा रही है। लगातार एस.पी. की पाठशाला मे अध्यनरत कई अभ्यार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं में हुआ है।
इसी प्रकार दिशा लर्निंग सैंटर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चे/बच्चियॉ लाभ लेकर अपने ज्ञान व कौशल का उन्नयन करते है दिशा लर्निंग सेंटर सर्वसुविधा युक्त है, लर्निंग सेंटर में लायब्रेरी के साथ साथ कम्प्यूटर के बेसिक फंग्शन जैसे एम.एस. वर्ड, एक्सल, पावर प्वाईट, तथा हिंदी/इंग्लिश टायपिंग सीखने के लिये कम्प्यूटर की व्यवस्था के साथ साथ इंटरनेट कनैक्शन की भी सुविधा रखी गयी है जिससे बच्चे ऑन लाईन सब्जेैक्ट से सम्बंधित जानकारियॉ सर्च कर सकते है।
दिशा लर्निंग सैंटर की लाइब्रेरी में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित किताबो के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों के एजूकेशनल नोट्स एवं किताबों को रखा गया है जिसका लाभ पुलिस परिवार के बच्चों को मिल रहा है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के द्वारा लंर्निंग सैंटर में आकर बच्चों को समय समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
ध्रति- पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हस्तकला से निर्मित वस्तुओं को बाजार एवं मेलों में प्रदर्शनी लगाकर विक्रय कराया जाकर आर्थिक सक्षम बनाने का कार्य कराया जाता है।
सैन्ट्रल पुलिस कैन्ट्रीन में किफायती दरों पर आर्मी कैन्ट्रीन की तरह ही समानो की कीमत रखी गयी है। सैंटल पुलिस कैन्टीन पुलिस की सभी यूनिट जैसे जिला पुलिस, जी.आर.पी., एसएएफ, होमगार्ड, के लिये है । कैन्टीन में सभी प्रकार का घरेलू सामान उपलब्ध है।
आपने अन्य पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों को संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चो को और अधिक तकनीकी ज्ञान एंव कौशल विकास मे सक्षम बनाया जा सके। पुलिस परिवार की गृहणी महिलाओं को अर्थिक सक्षम करने हेतु व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने तथा महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के छोटे बच्चो हेतु पालनागृह जैेसी सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content