*मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 9 किलो गांजा कीमती 1 लाख 80 हजार रूपये का जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु तथा असामाजिक तत्वों की धर पकड़ हेतु स्थान बदल-बदल कर प्रतिदिन थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर चैकिंग करने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा 3 आरोपियों को 9 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी गढ़ा श्री नीलेश दोहरे ने आज दिनंाक 7-6-24 को रात्रि में मेडिकल कॉलेज मर्चुरी गेट के सामने क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोटर सायकल में 2 व्यक्ति धनवंतरीनगर नगर चौक से पिसनहारी की मढ़िया की तरफ आ रहे थे जिन्हें रोककर पूछताछ कर रहे थे उसी समय तीन व्यक्ति पिट्ठू बैग टांगे हुये उसी तरफ से पैदल आ रहे थे जिन्हें रोककर इतनी रात में आने का कारण पूछा एवं बैग मे क्या है पूछने पर घबराने लगे और तीनों घबराते हुये भागने का प्रयास किये जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः कैलाश चौधरी उम्र 33 वर्ष निवासी थाना घमापुर, जय यादव उम्र 26 वर्ष निवासी वर्मा आटा चक्की के पास कंचनपुर अधारताल, अनिल पटैल उम्र 34 वर्ष निवासी झिरिया मोहल्ला वर्मा आटा चक्की के पास कंचनपुर अधारताल बताये, बैगों की तलाशी लेने पर अवेध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर तीनो बैगों में कुल 9 किलो गांजा कीमती लगभग 1 लाख 80 हजार रूपये होना पाया गया गया जिसे जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक शेलेन्द्र, बालमुकुन्द एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल तथा सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content