*मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी मे लिप्त 02 आरोपी पुलिस गिरफ्त में,*

*40 ग्राम स्मैक एवं मोटर सायकिल जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना केण्ट पुलिस द्वारा मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को पकड़ते हुये 40 ग्राम स्मैक जप्त की गई।
थाना प्रभारी केण्ट श्री पुष्पेन्द्र पटले ने बताया कि दिनॉक 16-10-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काले नीले रंग की स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 20 के एन 6660 से 2 व्यक्ति पेंटीनाका के पास मादक पदार्थ स्मैक का विक्रय करने ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं, सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी पेंटीनका के पास मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 व्यक्ति बाईक क्रमांक एमपी 20 केएन 6660 के पास खड़े दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम कपिल सोनकर पिता सुरेन्द्र लाल सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी गोपाल मंदिर के सामने खटीक मोहल्ला तथा आदित्य उर्फ छोटू सोनकर पिता अशोक सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी सरकारी शौचालय के बाजू से तुलसी मोहल्ला बेलबाग बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संदेही कपिल सोनकर के काले रंग की पेंट की वांये जेब में एक पारदर्शी पन्नी की पुड़िया में मादक पदार्थ स्मैक रखे मिला तौल करने पर 40 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 4 लाख रूपये होना पाई गयी , उक्त मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछताछ पर संदेही कपिल सोनकर ने मादक पदार्थ स्मैक वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश निवासी मान सिंह कुशवाहा से खरीदना बताया था जिसमें से कुछ माल बचा था। आरोपियों के कब्जे से 40 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं मोटर सायकल स्पेलेंण्डर क्रमांक एमपी 20 केएन 6660 जप्त करते हुये आरोपी कपिल सोनकर एवं आदित्य सोनकर के विरूद्ध धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक जगदीश सिंह, प्रधान आरक्षक रविशंकर शुक्ला, आरक्षक बलराम मरावी, अम्बरीश, सौरभ यादव की सराहनीय भूमिका रही।





