‘‘ *मिचुअल फंड इन्वेस्टर एजुयेकुशन एण्ड अवेयरनेस ’’

विषय पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के सौजन्य से आयोजित सैमिनार में पुलिस कर्मियों को बचत करते हुये रूपये इन्वेस्ट करना क्यों जरूरी है एवं इसके क्या लाभ है के सम्बंध मे समझाईश देते हुये किया गया जागरूक*

आज दिनॉक 27-6-25 को कल्चुरी होटल में एच.डी.एफ.सी. बैंक के सौजन्य से ‘‘मिचुअल फंड इन्वेस्टर एजुयेकुशन एण्ड अवेयरनेस ’’ विषय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री जय प्रकाश आर्य की उपस्थिति मे एक सैमिनार आयोजित किया गया। सैमिनार मे लगभग 50 पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

‘‘मिचुअल फंड इन्वेस्टर एजुयेकुशन एण्ड अवेयरनेस ’’ विषय पर एचडीएफसी बैंक ब्रांच मेनेजर श्री सचिन श्रीवास्तव एवं वित्तिय सलाहकार श्री राहुल अग्रवाल द्वारा मंहगाई के दौर मे बचत करते हुये मिचुअल फंड में रूपये इन्वेस्ट करना क्यो जरूरी है, मिचुअल फंड में रूपये इन्वेस्ट करने के क्या लाभ है के बारे मंे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये रूपये इन्वेस्ट कर अधिक लाभ प्राप्त करने के सम्बंध में विस्तार से बताया गया।
इसके साथ ही पुलिस सैलरी पैकेज के बारे मे जानकारी देते हुये, सामान्य खाते को पुलिस सैलरी पैकेज योजना अंतर्गत परिवर्तित कराने पर बैंकों द्वारा दी जा रही महत्वपूर्ण सुविधाओं के बारे मंे बताया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content