शातिर बदमाश सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे फायर आर्म्स सहित पकड़ा गया,
*देशी 1 कट्टा एवं 3 कारतूस जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना गढ़ा की टीम द्वारा शातिर बदमाश को देशी 1 कट्टा एवं 3 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गढ़ा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 3-10-25 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सर्वेन्ट क्वाटर निवासी मान्या सुर्वे उर्फ सागर बाल्मीक अवैध हथियार कट्टा लिये अपराध करने की नीयत से बड्डा दादा ग्राउण्ड के पास खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बड्डा दादा ग्राउण्ड हनुमान मंदिर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर मंदिर मंे चढ़कर कूदकर भागने का प्रयास किया कूदने से उक्त युवक के कब्जे से देशी पिस्टल जमीन पर गयी तथा दोनों पैर में चोटें आ गयीं, पूछताछ करने पर अपना नाम सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे उम्र 25 वर्ष निवासी मेडिकल सर्वेन्ट क्वाटर गढ़ा बताया जिसके कब्जे से देशी 1 कट्टा मिला जिसे चैक करने पर चेम्बर में 1 कारतूस लोड होना पाया गया तथा पहने हुये लोवर की जेब में 2 कारतूस रखे मिले, आरोपी से उक्त देशी कट्टा एवं कारतूस रखने के संबंध में पूछताछ करने पर पियूष बाल्मीक एवं अनिकेत से पुराने विवाद को लेकर दोनों को मारने के लिये कट्टा एवं कारतूस रखना बताया। आरोपी सागर उर्फ मान्या के कब्जे से देशी कट्टा एवं 3 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध मारपीट, दुराचार, आर्म्स एक्ट आदि के 16 प्रकरण पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका- शातिर बदमाश को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र, आरक्षक शैलेन्द्र, संतोष जाट की सराहनीय भूमिका रही।