*सोलो साइक्लिस्ट एवं पर्वातारोही सुश्री आशा मालवीय का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपध्याय ने किया पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित*

महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से 28 राज्यों में 26,000 कि.मी. साइकिल यात्रा पर निकली जबलपुर पहुंची सोलो साइकिलिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय का आज दिनॉक 14-1-25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपध्याय (भा.पु.से.) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की आशा मालवीय एथलेटिक्स में राष्ट्रीय उपलब्धियों वाली एक समर्पित खिलाड़ी और एक उत्साही पर्वतारोही हैं। आपने बीसी रॉय (20500 फीट) और तेनजिंग खान (19545 फीट) जैसी उल्लेखनीय चोटियों पर चढ़ाई की है। आपने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश के 28 राज्यों में 26,000 किलोमीटर की एकल यात्रा शुरू की है।
स्वागत के दौरान पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपध्याय (भा.पु.से.) ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सम्मानित करते हुए हुए कहा कि आपने कन्याकुमार से सियाचिन तक देश के कई राज्यों में अकेली महिला के रूप में साइकिल यात्रा की, जो एक अद्वितीय उपलब्धि है, तथा अदम्य इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और मेहनत का प्रतीक भी है। आपका यह साहसिक कार्य प्रेरणादायक है।

keyboard_arrow_up
Skip to content