अब पीड़ित बेजुबानों की जुबान भी समझेगी पुलिस
*अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर मूक बधिरों की सांकितक भाषा समझने हेतु पुलिस कर्मियों को बेसिक सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण देते हुये हाथों की मुद्राओं और संकेतों के माध्यम से सांकेतिक भाषा में बातचीत करना सिखाया गया*
मूक बधिर पीड़ित जब रिपेार्ट करने थाने आते है, तो उनकी बातों को समझ पाना पुलिस के लिये मुशकिल होता है जिसे दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 23 सितम्बर 2025 अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर मूक-बधिर/बेजुबानों की जुबान समझने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मुख्यातिथ्य एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति में ‘‘सक्षम ऑरगनाईजेशन’’ नामक संस्था द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को बेसिक सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण देते हुये हाथों की मुद्राओं और संकेतों के माध्यम से सांकेतिक भाषा में बातचीत करना सिखाया गया।
इस अवसर पर Deaf शासकीय स्कूल के प्रिसिंपल श्री शिव शंकर कपूर, एवं “Deaf People” महाकौशल बधिर संघ के प्रेसिडेंट श्री संजय सोनी, जनरल सेक्रेट्री श्री प्रमोद नायर, सक्षम आर्गेनाईजशन संस्था के श्री अक्षय सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल सुश्री राजेश्वरी कौरव, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीष कुमार साहू तथा 25 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने कहा कि पुलिस का प्रमुख उद्देश्य समाज के हर तरह के लोगो को जो कि किसी समस्या से पीडित है, को न्याय दिलाना है।
मूक बधिर पीड़ित जब रिपेार्ट करने थाने आते है, तो उनकी बातों को समझ पाना पुलिस के लिये मुशकिल होता है । पुलिस और मूक-बधिर व्यक्तियों के बीच एक प्रभावी और सहज संवाद स्थापित हो सके इस उद्देश्य से मूक बधिरों की बातो को सरल एंव सहज रूप से समझने हेतु पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कराया गया ताकि मूक बधिरो की शिकायत पर तत्काल विधिवत कार्यवाही की जा सके।
प्रशिक्षित किये गये उक्त पुलिस कर्मी जिले के किसी भी थाने में यदि इस प्रकार की कोई व्यवहारिक कठिनाई आती है तो वहॉ पहुंचकर उनसे बातचीत कर उनकी बातों को समझेंगे एवं कार्यवाही करायेंगे, एैसे लोगो को जो किसी समस्या से पीडित है उन्हे निश्चित ही शीघ्र न्याय मिल सकेगा