अवैध शराब के विरुद्ध जबलपुर पुलिस की कार्यवाही
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार 790 पाव अंग्रेजी शराब एव कार जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं डीएसपी ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना बरेला की टीम द्वारा अवैध रूप से कार में अंगेजी शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को 790 पाव अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी बरेला श्री विजय विश्वकर्मा ने बताया कि कि दिनॉक 27-6-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 जेड एन 9102 में अंग्रेजी शराब बेचने के लिये एक व्यक्ति जो लाल टीशर्ट पहना है कार से शराब लेकर जा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम परतला हनुमान मंदिर के पास दबिश दी मुखबिर द्वारा बतायी हुयी बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 जेड एन 9102 को घेराबंदी कर रूकवाया गया, कार चालक ने पूछताछ पर अपना नाम सुनील कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी दमोहनाका शांतिनगर थाना गोहलपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार की डिक्की को खुलवाकर देखने पर 2 पेटी में मेकडावल रम के 88 पाव, 2 पेटी में मेकडावल विस्की के 78 पाव , 11 पेटी मे जीनियस थ्री एक्स रम के 528 पाव, 2 पेटी में जीनियस डीलक्स विस्की के 96 पाव, रखे मिले।
आरोपी सुनील कुशवाहा के कब्जे से कुल 17 पेटी मे 790 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 9 हजार 440 रूपये की तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 जेड एन 9102 कीमती लगभग 5 लाख रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को कार से अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक श्यामलाल सिंह, आरक्षक रामकुमार ठाकुर, अविनाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content