*आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृटिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना ओमती, लार्डगंज, कोतवाली, हनुमानताल के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च*

आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 11-03-24 केा शाम 7-45 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।

फ्लेैग मार्च में एडीएम श्री नाथूराम गोंड़ , अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष कुमार शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति एवं रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे।

पैदल फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुये बडा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोडनक्कास, होते हुये हनुमानताल थाने पहुॅचकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।
फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियो सहित जिला बल एवं सशस्त्र बल के लगभग 125 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* ने संस्कारधानी वासियों को रमजान पर्व एवं होली पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा रमजान एवं होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है।

संस्कारधानी वासियों की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

आपने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये वैस्ट बंगाल की एस.एस.बी. की 53 वीं बटालियन की 1 कम्पनी जिसमें लगभग 75 अधिकारी/कर्मचारी है जबलपुर जिले को प्राप्त हुई है। उक्त कम्पनी द्वारा ऐरिया डॉमीनेशन एवं यह सुनिश्चित कराने कि मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से हो, और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर/भय/परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोेग कर सकें, इस हेतु शहर एवं देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च प्रतिदिन किया जायेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content