*आरोपी फायर आर्म्स सहित पकड़ा गया,*
*1 पिस्टल, 1 कारतूस, मोबाइल एवं बिना नम्बर की टोयोटा कार जप्त*


पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर.पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा आरोपी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाथीताल से होते हुये एमजीएम स्कूल तरफ एक सफेद रंग की टोयटा कोरोला एल्टिस बिना नम्बर की कार जिसमें आगे नम्बर प्लेट में अंग्रेजी में कोरोला एल्टिस लिखा है कार में देशी पिस्टल रखे हुये है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई एमजीएम स्कूल के पास मुखबिर के बतायी हुयी कार हाथीताल तरफ से आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया कार चालक ने पूछताछ पर अपना नाम विवेक चक्रवर्ती उर्फ छोटू उम्र 30 वर्ष निवासी एचआईजी 12 यूनियन बैंक पास धनवंतरीनगर थाना संजीवनी नगर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर आगे वाली डिग्गी में एक पिस्टल रखी मिली जिसकी मैगजीन मे एक कारतूस लोड होना पाया गया आरोपी विवेक चक्रवर्ती उर्फ छोटू के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 आईफोन एवं बिना नम्बर की टोयोटा कार जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, आरक्षक मोहित उपाध्याय, अनूप सिंह, रत्नेश राय, सुजीत मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content