*ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाला सटोरिया गिरफ्तार, नगद 10 हजार रूपये एवं आई फोन जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच तथा संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा सटोरिये को मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 10 हजार रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चंद्रेश केवट ग्राम बिसेंधी में अपने घर के पास मोबाइल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खिला रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बिसेंधी में दबिश दी गई जहां चंद्रेश केवट अपने मोबाइल में वैबसाईड के माध्यम से लोगों से रूपयों का दाव मोबाइल से लगवाकर हारजीत का खेल खिलवाता दिखा, कुछ लोग आसपास खडे थे, पुलिस केा देख कर चंद्रेश भागने का प्रयास करने लगा, पास खड़े व्यक्ति भाग गये, घेराबंदी कर चंद्रेश केवट को पकड़ा गया जिसने पूरा नाम पता पूछने पर अपना नाम चंद्रेश केवट उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिसेंधी पनागर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये मोबाइल को चैक करने पर मोबाइल में इंस्टाग्राम एप में यूआरएल आईडी www.grandexch.com का टेब जिसमें एडमिन लागिन आईडी सीकेबी 4 खुली मिली एवं उक्त बेबसाईड के पहले पेज में 50 यूजर की एंट्री एवं दूसरे पेज में 3 यूजर की एंट्री पायी गई, यूजर आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर स्वंय की एडमिन आईडी से उक्त यूजर की आईडी बनाना बताया एवं उक्त यूजर के जीत हार की एंट्री मोबाइल में खुले स्क्रीन में पाई गई, आरोपी चंद्रेेश केवट तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में 10 हजार रूपये मिले जो सट्टे से अर्जित करना एवं सिहोरा निवासी वीरेन्द्र द्वारा उक्त एडमिन आईडी बनाकर देना बताया तथा स्वयं के उक्त आईडी के माध्यम से अन्य लोगों की यूजर आईडी बनाना एवं वीरेन्द्र के कहने पर सट्टा खिलवाना तथा आईडी में क्लाईट्ंस बढ़ने पर वीरेन्द्र को नगद रूपये देना बताया, आरोपी चंद्रेेश केवट के कब्जे से आईफोन मोबाइल एवं 10 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये सिहोरा निवासी वीरेन्द्र की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामाशीष यादव, आरक्षक नरेन्द्र पाटिल, रितेश शुक्ला , विवेक चौधरी तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माईल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।