*कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर हनुमानताल तलाब, आधारताल तलाब तथा ग्वारीघाट भटौली एवं तिलवारा विसजर्न कुंड स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा, दिये व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनॉक 2-9-25 को कलेक्टर जबलपुर श्री दीपक सक्सेना (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में भ्रमण कर हनुमानताल तलाब, आधारताल तलाब तथा ग्वारीघाट भटौली एवं तिलवारा विसर्जन कुंड स्थल का निरीक्षण कर जायजा लेते हुये विसर्जन स्थलों में व्यवस्था के संबध आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा गया कि विसर्जन घाटो की साफ सफाई, विसर्जन स्थल तक पहुच मार्ग का दुरूस्तीकरण, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, नाविको की व्यवस्था , विसर्जन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था यथा सम्भव सम्बंधित विभाग से संपर्क कर त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करा लें ताकि विसर्जन के दिन किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
इस अवसर नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव (भा.प्र.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री जितेन्द्र सिंह, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति राजेश्वरी कौरव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा श्री बैजनाथ प्रजापति तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
द्वय अधिकारियों द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गई कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये स्थानों मे ही करें ताकि शहर का पर्यावरण दूषित न हो ।