कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 8 कार्टून में 400 पाव देशी शराब कीमती 40 हजार रूपये की जप्त आरोपियों की तलाश
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना पाटन चौकी नुनसर की टीम द्वारा कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही देशी शराब जप्त की गई है।
थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य ने बताया कि दिनांक 17-4-25 केा रात्रि चौकी नुनसर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की अर्टिगा कार में 2 व्यक्ति अवैध शराब लोड कर पाटन तरफ से ला रहे हैं सूचना पर कंतोरा तिराहा पर दबिश दी गई कुछ समय बाद काले रंग की अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 20 जेड आर 1565 जिसमें 2 व्यक्ति बैठे थे तेज गति से पाटन तरफ से जबलपुर तरफ जा रही थी जिसे स्टापर लगाकर रोकने का प्रयास किया कार चालक बेरिकेटिग को पार करके जबलपुर तरफ भागने लगा जिसका पीछा किया ग्राम चिंहुटा रोड पर कार क्रमांक एमपी 20 जेड आर 1565 को लॉक कर कार चालक एवं अन्य व्यक्ति भाग गये। मौके पर मैकेनिक बुलाकर कार को अनलॉक किया गया तलाशी लेने पर आगे वाली सीट के पीछे पैरदान के स्थान पर 2 कार्टून, बीच वाली सीट के पीछ 3 कार्टून एवं पीछे वाली सीट के पीछे डिक्की में 3 कार्टून रख्ेा मिले जिन्हें खोलकर चैक करने पर सभी में कुल 400 पाव देशी शराब कीमती लगभग 40 हजार रूपये के रखी मिली जिसे आर्टिगा कार क्रमांक एमपी 20 जेड आर 1565 सहित जप्त करते हुये अज्ञात कार चालक एवं एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपियोें की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब जप्त करने में प्रधान आरक्षक रूपेश लोधी, आरक्षक गीतेश, गगन राय की सराहनीय भूमिका रही।