*कार मे अवैध रूप से लोड कर ले जायी जा रही 206 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की परिवहन में प्रयुक्त कार सहित जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में थाना पनागर की टीम द्वारा कार मे अवैध रूप से लोड कर ले जायी जा रही 206 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की परिवहन में प्रयुक्त कार सहित जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि दिनंाक 18-3-24 की रात मझौली वायपास में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक नैनो कार क्रमांक एमपी 21 सीए 4896 में एक सफेद रंग की मारूती बिटारा ब्रिजा कार जिसमे आगे पीछे रजिस्टेªशन नम्बर नहीं लिखा है के चालक ने टक्कर मार दिया था दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हालत में था, मौके पर कोई भी घायल नहीं मिला मारूती बिटारा ब्र्रेजा कार के अंदर चैक करने पर एक नम्बर प्लेट मिली जिसमें एमपी 20 सीएल 3546 लिखा है तथा मारूती कार के अंदर एक कार्टून में अंग्रेजी शराब बकाड़ी रम (सफेद) 9 बॉटल , एक कार्टून में ओल्ड मंग की 11 बॉटल, एक कार्टून में मेकडावल रम के 21 बॉटल , एक कार्टून में रायल स्टेग विस्की के 50 बॉटल, एक कार्टून में बैगपाइपर अंग्रेेजी शराब के 33 बॉटल, एक कार्टून में ब्लंडर प्राईड शराब की 25 बॉटल, एक कार्टून में अंग्रेजी शराब 8 पीएम की 57 बॉटल रखी मिली । ब्रिजा कार जिसमें भरी मात्रा में अवैध शराब लोड है को कार चालक एक्सीडेण्ट होने से छोड़कर फरार हो गया है। कार मे अवैध रूप से लोड कर ले जायी जा रही 206 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की परिवहन में प्रयुक्त कार सहित जप्त करते हुये, आरोपी मारूती ब्रिजा बिटारा कार के चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका’-* अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक उमलेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राममिलन, मुकेश शुक्ला, आरक्षक दीपक सिंह लवकुश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content