*क्राइम ब्रांच एवं घमापुर पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी महिला गिरफ्तार, 45 लीटर कच्ची शराब जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम द्वारा आरोपी महिला को 45 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान ने बताया कि आज दिनॉक 26-8-24 को दोपहर 12 बजे क्राईम ब्रांच को विश्सनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुचबंधिया मोहल्ला तेल मिल के पास एक महिला कुप्पियो मे अधिक मात्रा मे शराब रखे हुये बेचने की फिराक में खडी हेै । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ एक महिला 3 कुप्पी रखे खडे दिखी जो पुलिस को आता देख भागने लगे घेराबंदी कर महिला को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम श्रीमति रूकमणि कुचाबंधिया उम्र 47 वर्ष निवासी तेलमिल के पास कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर बतायी जो 3 कुप्पियो एवं एक- एक लीटर की बॉटल मे 45 लीटर कच्ची शराब रखे मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी महिला के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपिया को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोश पाण्डे, प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव, गजेंद्र आरक्षक बालकृष्ण एवं थाना घमापुर के सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह, प्रधन आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक बबलू पाण्डे, सूरज, महिला आरक्षक सुरभि की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content