*क्राईम ब्रांच एवं गोराबाजार पुलिस की कार्यवाही*
*सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर चुराने वाले 3 नकबजन गिरफ्तार*
*चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती लगभग साढे आठ लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध श्रीमति सोनाली दुबे तथ नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम एवं थाना गोराबाजार की टीम द्वारा शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती लगभग साढे आठ लाख रूपये के जप्त किये गये है।
घटना विवरण- थाना गोराबाजार में दिनॉक 9-4-25 को अमन यंदे उम्र 33 वर्ष निवासी अंजनी अभिनंदन प्रगति नगर फेस 2 तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी मौसी उर्मिला धवन मॉडल टाउन बिलहरी में अपनी बेटी के साथ रहती है। दिनॉक 2-4-25 को मौसी अपनी बडी बेटी के पुत्र के जन्मदिन में शामिल होने लखनउ गयी है। जो अपने घर में काम करने वाली मुनिया पासी को बता कर गयी थी। दिनॉक 9-4-25 को मौसी ने उसे फोन कर बतायी कि मुनिया ने बताया है कि मुख्य द्वार पर ताला लगा कर गयी थी सुबह लगभग 8 बजे आयी तो देखी की ताला टूटा हुआ था मकान में चोरी हो गयी है। सूचना पाकर मौसी के घर पहुंचा तो देखा कि नीचे के रूम में सामान फैला था उपर के कमरे में रखे जेवर गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 109/ 25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्राईम एवं थाना गोराबाजार की टीम द्वारा पतासाजी कर चिन्हित करते हुये 1.दीपू उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा पिता सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी राजीव नगर चेरीताल थाना कोतवाली 2. अंकित बेन पिता मुकेश बेन उम्र 22 वर्ष निवासी बकरा मार्केट भानतलैया थाना बेलबाग 3. मोहसिन खान पिता फहीम खान उम्र 19 साल निवासी नटराज मूर्तिकार के बाजू से फूटाताल थाना हनुमानताल को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तीनों ने मॉडल टाउन बिलहरी में सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियेां की निशादेही पर चुराये हुये सोने के कंगन, चेन, मंगलसूत्र, टाप्स, अंगूठी, वजनी लगभग 9 तोला एवं चांदी की पायले, चूडियॉ, अंगूठी, कटोरी, चम्मच, वजनी लगभग 300 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल आदि जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- नकबजनी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने मे थाना प्रभारी गोराबाजार श्री रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी अपराध श्री शेैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा , सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, वीरेंद्र सिंह, सत्यसेन यादव, मन्नू सिंह, आरक्षक, राजेश मिश्रा राजेश महात्रे, त्रिलोक पारधी, विनय सिंह साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह आरक्षक अजय सिंह तथा थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक रूस्तम सिंह महेन्द्र सिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र, ओमप्रकाश, शैलेन्द्र , रजनीश, आरक्षक चालक पवन की सराहनीय भूमिका रही।