*क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*👉2 शातिर गुण्डा बदमाश फायर आर्म्स सहित पकड़े गये, 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों तथा आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवएं थाना रांझी की टीम द्वारा 2 आरोपी को 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी रांझी श्री मानस द्विवेदी ने बताया कि आज दिनांक 8-10-24 की शाम क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रांझी के कुख्यात अपराधी तरूण पटैल काली जींस रंग बिरंगी शर्ट तथा अमन कोल सफेद काली चैक शर्ट एवं नीला जींस पहने हुये हाथ में पिस्टल लिये सेक्टर 1 व्हीएफजे के खण्डहर क्वाटर के सामने कोई गम्भीर अपराध करने की नियत से खडे है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान सेक्टर 1 व्हीएफजे के खण्डहर क्वाटर के सामने आम रोड पर दबिश दी गई तरूण पटैल एवं अमन कोल खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो ने नाम पता पूछने पर अपने नाम तरूण पटेल निवासी जेपी मेमोरियल स्कूल के पास बड़ा पत्थर रांझी एवं अमन कोल उर्फ गिन्दू, उम्र 22 वर्ष निवासी गांधी चौक मानेगॉव रांझी बताये , तलाशी लेने पर तरूण पटेल अपनी जंींस की कमर में काले रंग की एक देशी पिस्टल खोंसे मिला उक्त पिस्टल की मैगजीन को खोलकर चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया गया ,इसी प्रकार अमन कोल अपनी जंींस की कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे मिला उक्त पिस्टल की मैगजीन को खोलकर चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया गया दोनों आरोपियेां से 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी तरूण पटेल एवं अमन कोल के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपी थाना रांझी के गुण्डा बदमाश हैं। आरोपी तरूण पटेल के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अवैध हथियार, मारपीट, आदि के 16 अपराध तथा अमन कोल के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अवैध शराब के 13 प्रकरण रांझी थाने में पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय में विचाराधीन है।*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.) के निर्देश पर दोनों के अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।*
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों के फायर आर्म्स के साथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटैल एवं क्राईम बं्राच को सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, आरक्षक प्रदीप टेकाम, सतीष दुबे की सराहनीय भूमिका रही।