क्राईम ब्रांच एवं थाना विजय नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
*👉थाना विजय नगर अंतर्गत हुई 03 एवं थाना गोराबाजार की 01 नकबजनी की घटना का खुलासा सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले 4 शातिर नकबजन गिरफ्तार*
*👉चुराये हुये हीरे, सोने, चांदी के आभूषण कीमती लगभग 25 लाख रूपयेे के एवं नगद 4 हजार रूपये तथा फॉरेन करेन्सी के 10 नोट एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस जप्त*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1 विकास रजक उर्फ विक्की पिता घनश्याम रजक 30 वर्ष न्यू ग्रीन सिटी टंकी के पास माढोताल थाना माढोताल
2 महेन्द्र पटेल उर्फ पिलई उर्फ राहुल पिता रामप्रसाद पटेल 35 वर्ष पावर हाउस के पास संजयनगर थाना आधारताल
3 जितेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ जित्तू पिता प्रदीप विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष फूटाताल बढ़ई मोहल्ला बेलबाग थाना बेलबाग
4 प्रदीप विश्वकर्मा उर्फ दीपू पिता स्व. सत्य नारायण विश्वकर्मा 31 वर्ष चेरीताल राजीव गांधी नगर थाना कोतवाली
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल श्री बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजयनगर श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में थाना विजयनगर की गठित टीम एवं क्राईम ब्रांच द्वारा सूने मकानों का ताला तोडकर चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुये चुराये हुये 25 लाख रूपये कीमती हीरे, सोने चांदी के आभूषण जप्त किये गये है।
*घटना क्रमांक 1-* थाना विजय नगर में दिनांक 03.07.2025 को राकेश खरे उम्र 66 वर्ष निवासी अग्रसेन वार्ड विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपनी पत्नी शशि खरे के साथ घर में ताला लगाकर दिनांक 26-06-25 को भोपाल गया था व अपने घर की देख रेख हेतु अपने साढू भाई को बता कर गया था। दिनांक 03-07-25 को वापस जबलपुर आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 337/25 पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*घटना क्रमांक 2* – थाना विजय नगर में दिनांक 30.06.2025 को शुभम ठाकुर निवासी कचंन विहार विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर में ताला लगाकर दिनंाक 28-06-25 को सिवनी गया था। दिनांक 30-06-25 को वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था, कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट अपराध क्रमांक 328/25 पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*घटना क्रमांक 3* – थाना विजय नगर में दिनांक 01.07.2025 को प्रहलाद पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेट बैंक कालोनी विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर में ताला लगाकर दिनंाक 29-06-25 को गांव धुरौव गया था। दिनांक 01-07-25 को वापस जबलपुर आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था, कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 10.000 रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट अपराध क्रमांक 329/25 पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान तलाश पतासाजी के संदेहियो एवं क्षेत्र के निगरानी बदमाशो से लगातार पूछताछ की गयी एवं मुखबिरांे को लगाया गया तथा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित संदेहियों की पहचान की गई जो शातिर अपराधी होना पाये गये तथा ज्ञात हुआ कि चोरों चोरी करने बाद में अक्सर शहर छोड़ देते है।
पतासाजी के दौरान दिनांक 13.07.25 को संदेहियों के महाराष्ट्र में होने की सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच एवं विजय नगर की टीम सिवनी व महाराष्ट्र भेजी गयी जहॉ से संदेहियों के वापस जबलपुर आ जाने की जानकारी मिली।
दौरान तलाश के जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही पीएनटी कालोनी के पास खण्डहर में छुपे हुए हैं तथा चुराये हुये जेवर बेचने की फिराक में हैं सूचना की तस्दीक हेतु पीएनटी कालोनी विजय नगर में दबिश देते हुये संदेहियों की तलाश की गई 4 संदेही पीएनटी कालोनी के खण्डहर में मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः विकास ऊर्फ विक्की रजक निवासी ग्रीन सिटी पानी की टंकी के पास थाना माढ़ोताल, महेंद्र ऊर्फ पिलई ऊर्फ राहुल पटेल निवासी पावर हाऊस के पास संजय नगर थाना अधारताल, दीपू ऊर्फ प्रदीप विश्वकर्मा निवासी राजीव नगर हनुमान मंदिर के पास चेरीताल, जितेंद्र ऊर्फ जित्तू निवासी बढ़ई मोहल्ला फूटाताल थाना बेलबाग बताये जिनसे सघन पूछताछ करने पर चारों ने मिलकर विजयनगर क्षेत्र में 03 चोरी की घटनाएँ एवं थाना गोराबाजार में 01 चोरी की घटना घटित करना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ सामान पीएण्डटी कालोनी विजयनगर के खण्डरनुमा क्वाटर एवं अपने घर में छिपाकर रखना तथा चुराये हुये नगदी रूपये खर्च कर देना बताया।
आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ डायमण्ड का 1 हार, 1 पैंडिल, सोने के 2 हार, 4 कंगन, 13 अंगूठी, 4 लाकेट, 11 टाप्स, 3 सिक्के, 5 लौंग, 1 मोतीहार, चांदी की 2 जोड पायल, 3 जोड बिछिया, कंगन, चूडी अंगूठी आदि कीमती लगभग 25 लाख रूपये के चुराये हुये रूपयों में से शेष बचे नगद 4000 रूपये एवं फॅारेन करेन्सी अमेरिकन डॉलर, रियाल, दिरहम के 10 नोट, 2 सूटकेस, 2 बैग तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड डब्ल्यू 1242 जप्त करते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पकडे़ गये आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है जो पूर्व में भी जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के साथ साथ मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि की घटनायें घटित कर चुके है आरोपी प्रदीप उर्फ दीपू विश्वकर्मा के विरूद्ध 19 अपराध, विकास रजक उर्फ विक्की के विरूद्ध 6 अपराध, महेन्द्र पटेल उर्फ राहुल के विरूद्ध 1 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिकाः – सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी विजय नगर श्री वीरेन्द्र सिंह पवार, उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, उप निरीक्षक नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक सुधीर उमरे, प्रकाश चंद, वीरेन्द्र सिंह चौहान, मनीष बैरागी, सुरेश दुबे, सतीष तिवारी, प्रमोद शर्मा, आरक्षक आदित्य, विक्रम, रूपेश, विनीत, संतोष, दिलीप, सत्यम पटेल, सुदीप ठाकुर, ओम उपाध्याय महिला आरक्षक . पूजा मेहरा तथा डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धंनजय सिंह, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशंात सोंलकी, वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, सत्य सेन, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे, सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, आरक्षक अजय सिंह, सीसीटीव्ही से पूनम श्रीवास फिंगर प्रिंट प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चौकसे, डॉग स्क्वाड से नीरज डेहरिया, फोटोग्राफर नीरज उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।