*क्राईम ब्रांच तथा कटंगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 11 जुआडी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 35 हजार रूपये जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी की टीम द्वारा 11 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुय 1 लाख 35 हजार 70 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि आज दिनंाक 11-12-24 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रवाल वेयर हाउस के पीछे ग्राम कुलुआ में कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम कुलुआ अग्रवाल वेयर हाउस के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसेां की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः प्रदीप जैन निवासी जानकी रमण वार्ड कटंगी, सुखदेव यादव निवासी प्रेमनगर कटंगी, अभिषेक यादव निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी, गोलू ठाकुर निवासी पौड़ी राजघाट , अमित नेमा निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम हिनौता, नीतेश यदुवंशी निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम राजघाट पौड़ी, अब्दुल्ला खान निवासी नया बजार कटंगी, सुरेन्द्र ठाकुर निवासी वार्ड नम्बर 6 कटंगी, देवराज राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 1 कूडन मोहल्ला कटंगी बताये जुअरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 1 लाख 35 हजार 70 रूपये नगद तथा मोबाईल जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक अमजद खान, सउनि आनंद वाजपेयी, आरक्षक आशीष उपाध्याय, विनय, विजय राय एंव क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, रूस्तम अली, संजय मिश्रा, आरक्षक अजय दीक्षित, मोह. इस्माईल, प्रदीप तेकाम, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content