क्राईम ब्रांच तथा माढोताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
जुए के फड़ पर छापा, 7 जुआडी गिरफ्तार,
नगद 1 लाख 70 हजार 500 रूपये, दो कार जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.),एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ अपराध ) श्रीमति सोनाली दुबे तथा एनगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी एस गोठरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की टीम द्वारा 7 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 1 लाख 70 हजार 500 रूपये जप्त किये गये है।
दिनॉक 15-4-2025 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि माढोताल ग्राम पोडी स्थित भारिया गौंटिया के खाली पडे मकान में कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये पैसो का दाव लगा कर जुआ मन्ना खेलते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पोडी भारिया गोंटिया के खाली पडे मकान के पास दबिश दी भारिया गोटिया के खाली मकान के बाहर दो कार एक टोयोटा इनोवा क्रमांक एमपी 49 जेड 6723 एवं हुंडई कंपनी की आई 20 कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 6230 खडी हुई थी, विधिवत घेराबंदी कर घर के अंदर दबिश दी गई कमरे के अंदर 08 व्यक्ति रूपये पैसो पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये दिखे जो भागने का प्रयास करने लगे जिनमें से एक जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया घेराबंदी कर 07 जुआडियों को पकडा, पूछताछ पर जिन्होने अपना नाम क्रमशः 1.शुभम असाटी उम्र 30 साल निवासी चाँदनी चौक इन्द्राना थाना मझौली, 2. नरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 40 साल निवासी म ग्राम चनगंवा थाना मझौली, 3.सतीश जैन उम्र 40 साल निवासी साउथ मिलौनीगंज थाना गोहलपुर, 4.मनोज महेरे उम्र 51 साल निवासी ग्राम पौढी थाना माढोताल, 5. रूपेश सोनी उम्र 38 साल निवासी सुनरहाई चौक सराफा बाजार थाना कोतवाली 6. सतेन्द्र कुमार रजक उम्र 44 साल निवासी बसुंधरा स्कूल के पास केवलारी हाल- प्रेमनगर बाईट पर्ल होटल के पास थाना गढा, 7.राजकुमार असाटी उम्र 55 साल निवासी वासु डेयरी के पास एस बी आई कालोनी थाना विजयनगर बताते हुये भागने वाले जुआडी का नाम बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली नरसिंहपुर बताये । जुआडियों के पास एवं फड़ से कुल नगद 1 लाख 70 हजार 500 रूपये एवं 52 तास के तथा टोयोटा इनोवा क्रमांक एमपी 49 जेड 6723 एवं हुंडई कंपनी की आई 20 कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 6230 जप्त करते हुये शुभम असाटी, नरेन्द्र कुमार, सतीश जैन, मनोज महेरे, रूपेश सोनी, सतेन्द्र जैन, राजकुमार असाटी, तथा फरार आरोपी बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना माढोताल में धारा 3/4, 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका – जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक चन्द्रकांत झा, सउनि मोहन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन थापा, हितेन्द्र रावत, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक रितेश, त्रिलोक, राजेश मात्रे, राजेश मिश्रा तथा थाना माढेाताल के प्रधान आरक्षक लालजी यादव, आरक्षक शैलेन्द्र, प्रतीक, विनय, सत्यम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content