गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,

*चुराये हुये 10 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 10 लाख रूपये के जप्त*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*
1- मोहम्मद इमरान चीपा पिता हैदर अली उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम थाना हनुमानताल
2- नुरूद्दीन अंसारी पिता मुइनूद्दीन अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी गाजी नगर
3- अनिल पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर दस नल के पास थाना गोहलपुर
4-सोहेल कचेर (सीसगर) पिता हनीफ कचेर उम्र 19 वर्ष निवासी खजरी खिरिया ग्राम गुर्दा
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश से परिपालन में अतिरिक पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से). नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रितेश पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गोहलपुर की टीम के द्वारा 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 10 दुपहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये के जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई हैं।
थाना गोहलपुर की टीम को पैट्रोलिंग के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लेमा गार्डन स्कूल के पास मैदान मे एक युवक कोई वारदात करने के इरादे से घूम रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ एक युवक स्कूटी पर बैठे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) मोहम्मद इमरान चीपा पिता हैदर अली उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम थाना हनुमानताल बताया, स्कूटी के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात न होना बताया थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त स्कूटी को अपने अन्य 3 साथियों नुरूद्दीन अंसारी, एवं अनिल श्रीवास्त था सोहेल कचेर के साथ मिलकर उक्त वाहन सहित कुल 10 वाहन गोहलपुर, कोतवाली, अधारताल, लार्डगंज एवं अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ं (2) नुरूद्दीन अंसारी पिता मुइनूद्दीन अंसारी उम्र 19 साल नि. गाजी नगर गोहलपुर (3). अनिल पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 20 साल नि. रामनगर उमा फारुख मस्जिद के पास दस नल के पास थाना गोहलपुर (4) सोहेल कचेर (सीसगर) पिता हनीफ कचेर उम्र 19 साल नि. खजरी खिरिया आधारताल के पास ग्राम गुर्दा थाना आधारताल को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों के कब्जे से 1-एक्सिस एमपी 20 एसजेड 7438, 2- एक्सिस एमपी 20 एस क्यू 0717, 3-हाण्डा साईन एमपी 20 एनए 2194, 4-एक्सिस एमपी 20 जेड ई 8887, 5- एक्सिस एमपी 20 एस वाय 0918, 6- हाण्डा लिवो एमपी 20 एन क्यू ,5264, 7- स्प्लेण्डर एमपी 20 एनडी 1731, 8- एचएफ डिलक्स एमपी 20 एनडी 6898 , 9- स्प्लेण्डर एमपी 20 जेड एस 1992 , 10-सीबी साईन, एमपी 04 क्यू क्यू 7672 जप्त करते हुये थाना गोहलपुर में इस्तगासा क्रमांक 01/2026 धारा 35(1) ई, 106 बीएनएसएस./303(2), बीएनएस. के तहत कार्यवाही की गयी।
पतासाजी करने पर उक्त चोरी गये वाहनों के सम्बंध में थाना गोहलपुर में 3, थाना कोतवाली में 3, थाना लार्डगंज मे 1, थाना अधारताल में 1 , थाना ओमती मे 01 एवं जिला भोपाल में 01 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – शातिर वाहन चोरों को पकड़ने एवं चुराये हुये दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रितेश पाण्डेय, उप निरीक्षक अंबुज पांडे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, जितेन्द्र तिवारी आरक्षक समरेन्द्र, आलोक यादव, गोपाल राय, अभिरंजन सिंह, दिनेश दुबे, लालजी यादव की सराहनीय भूमिका रही ।





