*चंद घंटो में 9 लाख रूपये की लूट का खुलासा*
*👉पारिवारिक परिस्थिति के चलते 9 लाख रूपये का गबन कर कलेक्शन एजेन्ट ने गढ़ी थी लूट की झूठी कहानी, दोनों आरोपी गिरफ्तार*
*👉घर में छिपाकर रखे 9 लाख रूपये एंव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त*
दिनांक 26-7-24 को संतोष कुमार सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी दुर्गानगर रामपुर गोरखपुर ने सूचना दी की वह गैलेक्सी गैस एजेन्सी सिविल लाईन में मैनेजर का काम करता है दिंनाक 25-7-24 को वह गैलेक्सी गैस एजेन्सी में काम पर था विवेक अग्रवाल ने उसे बताया कि फैक्ट्री का पैसा आर. के. पोद्दार निवासी मुस्कान सिटी के पास से 9 लाख रूपये लाना है जितेश पिल्ले एवं प्रेमलाल यादव जो कि फैक्ट्री के पैसे लाने के लिये एजेन्ट का काम करते हैं जो पहले भी कई लोगों के पास से फैक्ट्री का पैसा लाते रहे है। शाम लगभग 5 बजे उसने जितेश पिल्ले एवं प्रेम यादव को आर के पोद्दार के पास से फैक्टी के पैसे लाने के लिये मुस्कान सिटी विजय नगर भेजा था, शाम लगभग 7-15 बजे किसी के फोन से जितेश ने फोन किया और बोला कि मेरे साथ मिर्ची डालकर लूट हो गयी है पैसे छिन गये हैं और बोला कि मेरा फोन बंद हो गया है इसलिये मैे दूसरे के नम्बर से फोन लगा रहा हॅू, फिर उसने विवेक अग्रवाल को फोन करके बताया तो भविष्य अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, जितेश के पास पहुंचे, एम आर 4 रोड के पास आदि प्लाजा के थोड़ा आगे दरियानी कोचिंग की तरफ जाते समय जितेश ने लूट होने की बात बताई ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी एस गोठरिया, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे, थाना प्रभारी विजय नगर श्री वीरेन्द्र सिंह पवार, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया मौके पर पहुंचे।
घटित हुई घटना के सम्बंध में जितेश एवं साथी प्रेमलाल यादव से मौके पर पूछताछ की गयी, दोनो के द्वारा घटित हुई घटना के सम्बंध में अलग अलग तरीके से घटना घटित होना बताया गया, बताये हुये घटना स्थल के आसपास लोगों से भी पूछताछ की गयी,घटित हुई घटना संदिग्ध लगने पर सघन पूछताछ की गयी तो पारिवारिक परिस्थिति के कारण जितेश पिल्ले ने अपने साथी प्रेमलाल यादव के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाकर 9 लाख रूपये घर पर छिपाकर रखना स्वीकार किया। जितेश पिल्ले के घर से 9 लाख रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये जितेश पिल्ले एवं प्रेमलाल यादव के विरूद्ध थाना लॉर्डगंज में धारा 316(5), 61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर दोनो की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।